Imphal- मणिपुर में भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Imphal-  मणिपुर में हथियार और गोला बारूद की बरामदगी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी सिलसिले में भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद संयुक्त सुरक्षा बलों के अभियान में बरामद किया गया। मणिपुर पुलिस ने आज बताया कि पहाड़ी और घाटी जिलों के सीमांत और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान और क्षेत्र वर्चस्व चलाया गया। इस दौरान थौबल जिले के ग्वारोक चिंग से एक एसएमजी कार्बाइन, एक 9 एमएम पिस्तौल, एक डीबीबीएल, छह एचई-36 नंबर हैंड ग्रेनेड, चार ट्यूब लांचर, दो एसएलआर मैगजीन, 58 जिंदा राउंड कारतूस, चार 12 बोर कारतूस, चार्जर के साथ दो वॉकी टॉकी, एक टियर स्मोक शेल (सॉफ्ट नोज़), एक स्टन शेल (दंगा रोधी) बरामद किया गया। सुरक्षा बलों द्वारा पूरे राज्य में छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।

Imphal- also read-Loksabha Elections 2024: आज शाम थमेगा शोर, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा पंजाब में करेंगे चुनाव प्रचार

Show More

Related Articles

Back to top button