Raipur: छत्तीसगढ़ शहर में नौतपा ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया हैं। इस प्रचंड गर्मी ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए । बुधवार को रायगढ़ जिला में तापमान 46 Degree Celsius से पार पहुँच गया जबकि उत्तर छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला में पारा 45.6 degree दर्ज किया गया। कमोबेश यही हालात प्रदेश के दूसरे जिलों में भी रहे। Raipur, Durg और Bilaspur में हीट वेव और रात के समय भी तापमान ज्यादा रहेगा। रायपुर (माना) में 45.7 और बलरामपुर में 45.6 degree तापमान रिकॉर्ड किया गया।
Raipur: also read- Kanpur- प्रचंड गर्मी से हरे चारे में मौजूद विष से पशुओं को बचाएं पशु पालक
मौसम विभाग ने आज गुरुवार को प्रदेश के Korea, Surajpur, Balrampur, Bilaspur, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, Corba, मुंगेली, जांजगीर, सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, राजनन्दगाँव, खैरागढ़- छुईखदान-गंडई, मोहाला मानपुर-आम्बागढ़ चौकी, रायपुर, बलोदाबाजार-भांटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा एवं कबीरधाम जिलों में एक-दो जगहों पर हीट वेव और रात का तापमान गर्म रहने की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है।