सोनभद्र जिले के चोपन रेलवे मैदान में पहुँचे देश के गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला
संजय द्विवेदी की खास रिपोर्ट
सोनभद्र।देश में लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान बाकी रह गया है।सोनभद्र जिले के चोपन रेलवे मैदान में पहुँचे देश के गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उत्तर प्रदेश में सपा सरकार में सोनभद्र के खनन उद्योग को पहले माफिया चलाते थे। आज मोदी जी ने उत्तर प्रदेश में योगी जी को भेजा तो योगी आदित्यनाथ ने सभी माफियाओं को उलटा लटकाकर सीधा कर दिया। अमित शाह ने सोनभद्र में कनहर परियोजना ,बिजली ,पानी ,किसानों को सालाना 6 हजार रुपये व सोनभद्र से राजधानी ट्रेन के संचालन के लिए सरकार की जमकर तारीफ किया । गृह मंत्री ने रावर्ट्सगंज लोकसभा सीट के लिए रिंकी कोल व विधान सभा दुध्धी उप चुनाव के लिए श्रवण गोंड के लिए वोट मांगा। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपदके चोपन नगर के रेलवे फुटबॉल ग्राउंड में बुधवार को देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि आने वाले दिनों में भाजपा की कई योजनाओं सोनभद्र के लिए लागू होंगी। यहां की जनता और विकास देखेगी। यहां के युवाओं को शिक्षा के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।सोनभद्र वालों एक बार फिर से मोदी जी को पीएम बनाओ। देश को दुनिया और यूपी को नंबर वन बनाएंगे। देश के पिछड़े, गरीब, दलित, आदिवासी का कल्याण पीएम मोदी जी ही सोचते हैं।बताते चले कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव राम भक्तो पर गोली चलाने वाले राम मंदिर बनाने वालों के बीच है । गृह मंत्री ने कहा कि सोनभद्र में अवैध खनन करके सपा ने आदिवासियों का हक छीनने का काम किया करती थी योगी ने खनन माफियाओं को उलट लटका कर सीधा कर दिया। नरेन्द्र मोदी ने खनन से अलग डीएमएफ फंड बनाया जो खनन से धन आया वो आदिवासियों के विकास के काम आ रहा है । पुलवामा में आतंकी हमले के दोषीयों को पाकिस्तान में घुस कर आतंकवाद का सफाया करने का काम मोदी सरकार ने किया है। कांग्रेसी कहते हैं पाकिस्तान के पास आइटम बम है पाक अधिकृत कश्मीर मत मांगिये हम सोनभद्र से कह कर जाते हैं पाक अधिकृत कश्मीर हमारा है, रहेगा और इसे लेकर रहेंगे। यूपी की एकमात्र डाला सीमेंट फैक्ट्री के विरोध में सपा ने वर्ष 02 जून 1991के गोली चलवाई थी । भाजपा ने गरीबों के लिए काम किया है । सपा और कांग्रेस जिन्होंने 12 लाख करोड़ के घोटाले किए। देश के गरीब आदिवासियों का पैसा डकार कर चुनाव लडने निकले हैं विरोधी देश और दुनिया के सारे राम भक्त राह देखकर बैठे थे काग्रेस पार्टी और सपा इसे रोकर बैठी थी । इडी गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि इन्होंने कार सेवकों पर गोलियां चलवाई मोदी जी ने प्राण प्रतिष्ठा करके इसे पूरा किया। विपक्ष की सरकार एससी एसटी व आदिवासियों का आरक्षण छीनकर विपक्ष को देना चाहते हैं जब तक भारतीय जनता पार्टी की सरकार रहेगी तब तक मुसलमान को नहीं देने देंगे। हम यहां से चैलेंज देते हैं राहुल बाबा को अगर हिम्मत है तो आदिवासियों के हक को छीनकर दिखाएं। जिले में चार लाख दस हजार किसानों को सम्मान निधि दी जा रही मोदी जी ने 130 करोड़ जनता को कोरोना का टीका लगाकर सुरक्षित करने का काम किया।
क्रोना