Lucknow News: CM Yogi Adityanath ने Vinayak Damodar Savarkar की जयंती पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि असंख्य अमानवीय यातनाएं सहते हुए राष्ट्र आराधना में अपना जीवन अर्पित करने वाले माँ भारती के अमर सपूत, युगद्रष्टा, ‘स्वातंत्र्यवीर’ विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
क्रांति के मुकुट-मणि वीर सावरकर के असाधारण संघर्ष ने लोगों के मन में देश की आजादी के लिए अथाह देशभक्ति का दीप प्रज्वलित किया। BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने X पर लिखा कि एक निडर व उत्कृष्ट स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक एवं देश के करोड़ो लोगों के हृदय में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने वाले श्रेष्ठ क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर ‘वीर सावरकर’ जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। वीर सावरकर जी का जीवन मातृभूमि की सेवा में समर्पित रहा एवं उनका त्याग, तप और संघर्ष सदैव वंदनीय रहेगा।
उपमुख्यमंत्री Keshav Prasad Maurya ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा कि कष्ट ही तो वह प्रेरक शक्ति है जो मनुष्य को कसौटी पर परखती है और आगे बढ़ाती है। माँ भारती के महान सपूत, राष्ट्रवाद के पर्याय, सिद्धहस्त लेखक, ओजस्वी वक्ता एवं दूरदर्शी विधिवेत्ता तथा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले, प्रसिद्ध समाज सुधारक श्रद्धेय विनायक दामोदर वीर सावरकर जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।
Lucknow News: also read-New Delhi: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले होगी भारतीय टीम की तैयारी ऑस्ट्रेलिया A और भारत A की बीच होगा मैच
इसी तरह उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने विनायक दामोदर सावरकर को याद किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि भारत की स्वाधीनता के लिए अपना सर्वस्व अर्पित करने वाले महान क्रांतिकारी, विनायक दामोदर सावरकर जी जयंती पर शत-शत नमन।