Jammu and Kashmir- ई-बस सेवा का अब जम्मू कश्मीर में धीरे-धीरे विस्तार होते जा रहा है तथा इस सेवा को अब जम्मू के अलावा अन्य जिलों के लिए भी शुरू किया जा रहा है। ऐसा ही कुछ शनिवार को उस समय देखने को मिला जब उधमपुर-जम्मू के बीच ई-बस सेवा प्रारंभ हुई। यह पहली ई-बस सेवा जो जम्मू से सुबह 7ः30 बजे रवाना हुई थी सुबह 9ः15 बजे के करीब उधमपुर पहुंची। जो उधमपुर से सुबह 9ः30 बजे जम्मू के लिए रवाना हुई। यह बस पूरी तरह ए.सी है तथा इसका उधमपुर-जम्मू का किराया 120 रूपए रखा गया है। इस बस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी तथा अब वह इस भीषण गर्मी में ए.सी बस में बैठकर अपना सफर तय कर सकेंगे।
Jammu and Kashmir-also read-Loksabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली में AAP ऑफिस के बाहर कन्हैया कुमार पर हमला,’मनोज तिवारी ने भेजे गुंडे’
वहीं इसकी जानकारी देते हुए पहली ई-बस लेकर उधमपुर पहुंचे चालक ने बताया कि यह बस पूरी तरह से एयर कंडीशनर है तथा इसका प्रति सवारी का सरकारी किराया 120 रूपए रखा गया है। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा से यात्रियों को इस भीषण गर्मी से काफी राहत मिलेगी। उनका कहना था कि यह बस सुबह 7ः30 बजे जम्मू से रवाना हुआ करेगी तथा 9ः15 बजे के करीब उधमपुर पहुंचेगी। उसके उपरांत यह 9ः30 बजे उधमपुर से रवाना होगी तथा 11ः15 बजे के करीब जम्मू पहुंचेगी। वहीं उसके उपरांत यह जम्मू से 11ः45 बजे रवाना होगी 1ः15 बजे उधमपुर पहुंचेगी तथा उधमपुर से 1ः30 बजे रवाना होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय और भी ई-बस सेवा शुरू हो सकती हैं।