Loksabha Elections: आम चुनाव के पांचवें चरण का प्रचार आज शाम थम जाएगा। आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए 20 मई को मतदान होना है। इन सीटों पर 695 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला EVM में बंद होगा।
Loksabha Elections:also read- Loksabha Elections: दिल्ली में AAP कार्यालय के बाहर कन्हैया कुमार पर हमला: ‘मनोज तिवारी ने भेजे गुंडे’
पांचवें चरण में छह राज्यों Uttar Pradesh, Bihar, West Bengal, Maharashtra, Orissa, Jharkhand और दो केंद्र शासित प्रदेशों Jammu-Kashmir और Ladakh में मतदान होना है। इनमें Uttar Pradesh की 14, Maharashtra की 13, West Bengal की सात, Bihar और Orissa की पांच-पांच सीट शामिल हैं। इसके अलावा, Jharkhand की तीन, Jammu-Kashmir और Ladakh की एक-एक सीट पर भी इसी चरण में मतदान होना है। पांचवें चरण का मतदान पूरा होते ही देश की 543 Loksabha Seaton में से 428 सीटों पर मतदान संपन्न हो जाएगा। यह चरण काफी अहम है। इसमें रक्षामंत्री Rajnath Singh, कांग्रेस नेता Rahul Gandhi और केंद्रीयमंत्री Smriti Irani की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।