Mp News-पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री इमरती देवी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में प्रदेश कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ शुक्रवार को डबरा थाने में एफ़आईआर दर्ज की गई है। पूर्व मंत्री इमरती देवी ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने पटवारी के खिलाफ एस-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।
दरअसल, गुरुवार को ग्वालियर पहुंचे जीतू पटवारी से इमरती देवी के कथित वायरल ऑडियो को लेकर मीडिया ने सवाल किया था, जिस पर उन्होंने अमर्यादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि ‘अब इमरती जी का रस खत्म हो गया है। जो अंदर चाशनी होती है। उनके लिए अब मैं कुछ बात नहीं कर रहा। जीतू पटवारी के इस बयान को लेकर पूरे प्रदेश में काफ़ी निंदा हो रही है। प्रदेश भर के भाजपा नेताओं ने विरोध प्रदर्शन कर इसे लेकर आपत्ति जताई है।
ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर डबरा सिटी थाने में शिकायती आवेदन पूर्व मंत्री की ओर से दिया गया है, जिसके आधार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफ़आइआर दर्ज की गई है।
Mp News-Up News-सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी को नहीं मिली राहत, 13 मई को अगली सुनवाई