Delhi -भाकियू कार्यकर्ताओं के साथ धरना देने पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे राकेश टिकैत

Delhi – वर्ष 2022 से पार्सपोर्ट रिनुआल न किए जाने से नाराज भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत सोमवार को गाजियाबाद स्थित रीज़नल पासपोर्ट कार्यालय पहुंचे। उनके साथ भाकियू कार्यकर्ता पासपोर्ट कार्यालय पर धरना देने पहुंचे । पासपोर्ट अधिकारियों के एक सप्ताह के भीतर मामले का निस्तारण करने के आश्वासन के बाद वे वापस चले गए। साथ ही धरना भी स्थगित कर दिया गया।
टिकैत का आरोप था कि कोर्ट का आदेश और सभी दतावेज पूर्ण होने के बावजूद पासपोर्ट रिनीवल नहीं किया जा रहा है। जबकि सम्बंधित अधिकारियों का कहना था कि फर्जी मामला दर्ज कर पासपोर्ट रिनीवल रोका गया है। आज सुबह पासपोर्ट कार्यालय पर किसान खाने के राशन के साथ, कड़ाई, भट्टी लेकर पहुंचे थे। राकेश टिकैत के साथ भाकियू के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह,महेश यादव,यशवीर सिंह, युवा जिला अध्यक्ष, छोटे चौधरी सतेंद्र तेवतिया,ब्रह्मपाल सिंह (दुहाई),उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी दुहाई, राजेश कुमार, फकरू प्रधान,कुंवरपाल सिंह,सलमान( सिकरोड़ा ),दानिश चौधरी,अभिषेक चौधरी,सचिन तेवतिया ,महेंद्र सिंह, राजेंद्र चौधरी आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Delhi -also read-Cryptocurrency Fraud: क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर कारोबारी से 32 लाख की ठगी, दम्पति के खिलाफ एफआईआर

Show More

Related Articles

Back to top button