कलाकार लगन से एकाग्रचित होकर शुरू करें, कार्य तो कामयाबी जरूर मिलेगी-आर पी सिंह

संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

दिल चीज क्या है ,आप मेरी जान ले लीजिये–

रीप्रिज़्म 2024 कार्यक्रम के तहत गजल संध्या का आयोजन

अनपरा सोनभद्र। “दिल चीज क्या है ,आप मेरी जान ले लीजिये “यह ग़ज़ल शनिवार को देर शाम रीप्रिज़्म 2024 कार्यक्रम के तहत हिण्डाल्को रेनुसागर के तत्वावधान में सुमंगलम भवन रेनुसागर में आयोजित  गजल संध्या कार्यक्रम में इंडियन आइडियल कलाकार तुलसी त्रिपाठी ने गुनगुनाई। गजल सुनने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचे। सुर और शब्दों के दरिया में गजल के चाहने वालों ने डुबकी लगाई और अनुराग स्वर संगम म्यूजिकल ग्रुप के गायक कलाकार तुलसी त्रिपाठी एवं सुनील पांडेय  की हौसला आफजाई की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिण्डाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने गजल सन्ध्या में आये कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि अगर कोई भी कलाकार लगन से एकाग्रचित होकर शुरू करें, कार्य  तो कामयाबी जरूर मिलेगी।इसके पूर्ब मानव संसाधन विभाग के अधिकारी प्रणव सोनी ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत करते हुये कहा कि मुख्य अतिथि के मार्गदर्शन में संस्थान के कर्मचारियों  एवं अधिकारियों में कमन्युटी डेवलपमेंट निरन्तर प्रयास किया जा रहा है।यूनिट हेड आर पी सिंह की उम्दा सोच के कारण विविध कार्यक्रमो के माध्यम से कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बीच सामंजस्य रेनुसागर परिवार जैसा दिखने लगा है।कार्यक्रम में आये विभागाध्यक्ष श्रम संगठनों के पदाधिकारियों ने कलाकारों का भव्य स्वागत किया। रेनुसागर में आयोजित ग़ज़ल सन्ध्या कार्यक्रम में पहुंचे आकाशवाणी कलाकार सुनील पांडेय ने गजल संध्या में आगाज करते हुये “हमको किस के ग़म ने मारा ये कहानी फिर सही किस ने तोड़ा दिल हमारा ये कहानी फिर सही”शानदार   ग़ज़ल की प्रस्तुति से पूरा प्रांगण तालियों के गड़गड़ाहट  से गूंज उठा।कार्यक्रम को सफल बनाने में  ढोलक पर अनुराग झा ने संगत की वही की बोर्ड पर आरूणी मिश्रा तथा ऑक्टापैड  पर सानू और तबला डॉक्टर गौरव कुमार मिश्रा अपने -अपने कला आगाज किया।इस अवसर पर मनु अरोरा रीप्रिज़्म कोर कमेटी के सदस्य प्रणव सोनी,समीर आनन्द,सुधाकर अन्नामलाई,मृदुल भारद्वाज ,आर के बर्मा सहित मान्यता प्राप्त  यूनियन के पदाधिकारियों एवं भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन रोहित सक्सेना ने की।

Show More

Related Articles

Back to top button