Ayodhya -लक्ष्मण आचार्य का बयान,अयोध्या पहुंचकर बहुत ही आनंद की अनुभूति हो रही है, ऐसी अनुभूति हो रही है जिसकी मैं अभिव्यक्ति नहीं कर सकता, केवल एहसास कर सकता हूं, वंदन अभिनंदन करता हूं जिसके कारण मुझे यह सौभाग्य मिला, जिस मजबूत संकल्प शक्ति के कारण आज भगवान श्री राम का दर्शन करने का अवसर मिल रहा है, उसका बहुत आनंद है, राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान है, उसी तरह से भगवान राम लला का स्वरूप भी बनाया गया है, अब रामराज की कल्पना की जा रही है, महात्मा गांधी ने भी आजादी के बाद राम राज्य की परिकल्पना थी, मुझे खुशी है कि रामराज की परिकल्पना साकार हो रही है,
अखबार के माध्यम से टीवी के माध्यम से देख रहा हूं शायद दुनिया में किसी स्थान पर इतनी भीड़ हो रही है तो वो अयोध्या है और यहां सब व्यवस्थित चल रहा है,कौन ऐसा अभागा होगा जो भगवान राम का दर्शन पाने की उत्सुकता नहीं रखता होगा।
Ayodhya –UP NEWS -थाना मंझनपुर पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स व भारी पुलिस बल के साथ एरिया डोमिनेशन किया