Varanasi News -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे। पीएम एयरपोर्ट से सीधे विश्वनाथ धाम जाएंगे। वहां शयन आरती करेंगे। वहीं ज्ञानवापी तहखाने में विग्रहों का भी झांकी दर्शन कर सकते हैं। पीएम के आगमन के मद्देनजर कमिश्नरेट पुलिस अलर्ट है। पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने विश्वनाथ धाम पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अधिकारियों से बात कर जानकारी ली। वहीं जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पीएम के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था देखी गई। सड़क पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। जगह-जगह सुरक्षा प्वाइंट बनाए गए हैं। पर्याप्त संख्या में फोर्स को तैनात किया जाएगा। जरूरत के हिसाब से इंतजाम कराया जाएगा।पीएम शाम 6 बजे के बाद वाराणसी पहुंचेंगे। वे विशेष विमान से पश्चिम बंगाल से बाबतपुर एयरपोर्ट आएंगे। वहां से सड़क मार्ग से काशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। विश्वनाथ कारिडोर के आसपास पीएम के स्वागत के लिए होर्डिंग्स लगाए गए हैं।
Related Articles
Raipur- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपा प्रेसिडेंट कलर अवार्ड
December 15, 2024
Jaunpur: पुलिस मुठभेड़ में चोरी की योजना बनाते तीन शातिर चोर गिरफ्तार, एक को लगी गोली
December 15, 2024