
79th Independence Day: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना, ‘मिशन सुदर्शन’ का ऐलान किया है। उन्होंने देशवासियों से इस मिशन के लिए आशीर्वाद मांगा और इसे ‘नए भारत का डिफेंस सिस्टम’ बताया।
क्या है ‘मिशन सुदर्शन’?
प्रधानमंत्री मोदी के अनुसार, ‘मिशन सुदर्शन’ एक अत्याधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसका मुख्य उद्देश्य देश के सभी महत्वपूर्ण और संवेदनशील स्थानों को सुरक्षा प्रदान करना है। यह सिस्टम न केवल दुश्मनों के हमलों को विफल करेगा, बल्कि उन पर कई गुना तेजी से पलटवार करने में भी सक्षम होगा। इसका नाम भगवान श्रीकृष्ण के ‘सुदर्शन चक्र’ से प्रेरित है, जो अपने लक्ष्य को भेदकर वापस लौट आता था।
मिशन का लक्ष्य और विस्तार
पीएम मोदी ने बताया कि अगले 10 साल, यानी 2035 तक, इस मिशन के तहत भारत के सभी सामरिक और नागरिक स्थलों को सुरक्षा कवच दिया जाएगा। इसमें अस्पताल, रेलवे स्टेशन और आस्था के केंद्र जैसे महत्वपूर्ण सिविलियन क्षेत्र भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा कवच लगातार विस्तृत होता जाएगा, ताकि देश का हर नागरिक सुरक्षित महसूस कर सके।
‘आत्मनिर्भर’ भारत का रक्षा कवच
प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि ‘मिशन सुदर्शन’ पूरी तरह से ‘मेक इन इंडिया’ पर आधारित होगा। इसकी रिसर्च, मैन्युफैक्चरिंग और तकनीक का विकास देश के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों द्वारा ही किया जाएगा। इसका उद्देश्य भारत को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है, ताकि किसी भी तरह की तकनीक के आने पर हमारी अपनी तकनीक उसका मुकाबला करने में सक्षम हो।
79th Independence Day: also read– Stock Market: स्वतंत्रता दिवस पर शेयर बाजार और कमोडिटी मार्केट बंद
दुश्मनों को चेतावनी
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने अप्रत्यक्ष रूप से दुश्मनों को चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि यह मिशन भारत की सुरक्षा को इतना मजबूत कर देगा कि कोई भी देश भारत की तरफ बुरी नजर से देखने की हिम्मत नहीं कर पाएगा। यह ‘रक्षा कवच’ दुश्मनों के लिए ‘काल’ साबित होगा।