
69000 Teacher Recruitment News-सुप्रीम कोर्ट में 69000 शिक्षक भर्ती से जुड़ा मामला कल 28 अक्टूबर को सूचीबद्ध किया गया है। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार यह केस (SLP C No. 021273/2024) जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए रखा गया है।
मामला आरक्षण विसंगति से संबंधित है, जिसकी श्रेणी “Service Laws : Appointment, Compassionate Appointment, Recruitment” के अंतर्गत दर्ज है। याचिकाकर्ताओं में रवि कुमार सक्सेना, मंवेन्द्र सिंह तोमर, शिखर जैन, संजय कुमार सिंह समेत कुल नौ याचिकाकर्ता शामिल हैं।
यह मामला वर्तमान में “Motion Hearing (After Notice for Admission – Civil Cases)” चरण में लंबित है। वेबसाइट के अनुसार, यह केस 28 अक्टूबर 2025 को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध (likely to be listed) किया गया है।

वेबसाइट लिंक पर जाकर अधिक जानकारी ले सकता है-https://www.sci.gov.in/case-status-diary-no/
गौरतलब है कि 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामला लंबे समय से न्यायालय में विचाराधीन है और इस पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला हजारो अभ्यर्थियों के भविष्य को प्रभावित करेगा।
69000 Teacher Recruitment News-Read Also-Pratapgarh News-जनपद में धान की फसल का उत्पादन जानने को लेकर डीएम ने धान के खेत में करायी क्राप कटिंग



