हिंडालको महान में धूम धाम से मनाया गया 78वा स्वतंत्रता दिवस

हिंडालको महान एल्युमिनियम,देश की आर्थिक प्रगति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है-एस सेंथिलनाथ

हमारे संगठन की सबसे बड़ी ताकत आप सभी की प्रतिबद्धता और मेहनत है-विवेकानन्द मिश्र

सिगरौली।हिंडालको में आजादी व देशभक्ति की भावना के साथ 78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान हिंडालको महान के इकाई प्रमुख एस.सेन्थिलनाथ ने राष्ट्रीय ध्वज का आरोहण करते हुये व सभी कर्मियों एवं हितग्राहियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होने परेड का निरीक्षण किया व कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया । अपने उद्बोधन में इकाई प्रमुख एस. सेन्थिलनाथ ने देश की आज़ादी में अपने प्राण की आहूती देने वालो आज़ादी के परवानो को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि आज का दिन यह दिन हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों की याद दिलाता है, जिनकी बदौलत आज हम एक स्वतंत्र और समृद्ध देश में जी रहे हैं। हमारी कंपनी, हिंडालको महान एल्युमिनियम,देश की आर्थिक प्रगति में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, और इसके लिए आप सभी की मेहनत और समर्पण के लिए मैं आप सबका आभारी हूँ।
आज के दिन, हम संकल्प लें कि हम अपनी कंपनी और देश के विकास में और भी अधिक योगदान देंगे। हमें पर्यावरण और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सतत विकास के लक्ष्य को हासिल करना है। आप सभी के निरंतर प्रयासों से ही हम इन ऊंचाइयों को छू सकते हैं। उन्होने कंपनी के सभी मानकों पर शानदार प्रदर्शन में संविदा सहित सभी कर्मियों के अहम योगदान की सराहना करते हुए ग्राहकों को गुणवत्ता युक्त एल्युमिनियम उपलब्ध करवाने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराया। साथ ही सिंगरौली परिक्षेत्र में कंपनी द्वारा सामाजिक उत्थान हेतु सी.एस.आर.के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को भी रेखांकित किया।
इस कार्यक्रम में हिंडालको महान के मानव संसाधन प्रमुख डॉक्टर विवेकानंद मिश्रा,पावर प्लांट हेड चंद्र शेखर सिंह, वित्त प्रमुख सुशान्त नायक,ऑपरेशन प्रमुख सुदीप्ता नायक,पर्चेज हेड राम जतन गुप्ता, मैकेनिकल हेड आदर्श सहित व अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष,अन्य अधिकारी व कर्मचारी,स्कूली बच्चे एवं भारी संख्या में स्थानीय जन भी उपस्थित रहे । स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का सफल संचालन अभिषेक उपाध्याय ने किया।
स्कूली विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतिकरण से मोहा मन
स्वतंत्रता दिवस के दौरान आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल व सरस्वती शिशु मन्दिर मझिगंवा के बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों ने इन प्रस्तुतियों के माध्यम से देश प्रेम,अखंडता व अनेकता में एकता का संदेश दिया। इस मौके पर मानव संसाधन प्रमुख डॉक्टर विवेकानंद मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने संस्थान में कार्यरत सदस्यों को आज़ादी के संदेश को देते हुये कहा कि आज का दिन हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है। आज हम एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं और इसमें हर भारतीय का योगदान है। मैं गर्व से कह सकता हूँ कि हमारे संगठन की सबसे बड़ी ताकत आप सभी की प्रतिबद्धता और मेहनत है। आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने हमारी कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। आज के दिन,हम यह संकल्प लें कि हम अपने कार्यस्थल को और अधिक सकारात्मक, समर्पित और सामंजस्यपूर्ण बनाएंगे। हमारा लक्ष्य एक ऐसा वातावरण तैयार करना है जहां हर कर्मचारी को अपने कौशल और प्रतिभा को निखारने का अवसर मिले।कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले बच्चों व उत्कृष्ट परेड व बेहतरीन सेवा के लिये सुरक्षा जवान व कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया ।
आजादी की पूर्व संध्या पर सुरक्षा सेवा प्रमुख के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन
हिंडालको महान के सुरक्षा सेवाएं प्रमुख कर्नल गौरव चतुर्वेदी(रिटायर्ड) के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी,इस तिरंगा यात्रा में हिंडालको महान में कार्यरत कई विभाग प्रमुखों के साथ साथ सुरक्षा सेवा कर्मियों व आम कर्मियों ने जोश भरा तिरंगा यात्रा निकाली। साथ ही 15 अगस्त पर सुरक्षा जवानो के लिए लजीज व्यंजन पार्टी का आयोजन किया गया।
हिंडालको महान के पुनर्वास कालोनी मझिगंवा में भी हुआ ध्वजा रोहण
देश के 78वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हिंडालको महान के कार्बन हेड गिरीश चौधरी व सी.एस.आर.विभाग प्रमुख संजय सिंह ने सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय परिसर में और स्कूल के बच्चो एवं हितधारकों को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी ।कार्यक्रम में गिरीश चौधरी ने कहा कि प्यारे बच्चों,यह दिन हमें याद दिलाता है कि अगर हम मेहनत और लगन से काम करें, तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।आप हमारे देश का भविष्य हैं। आप में अपार संभावनाएं हैं, और मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि आप हमेशा बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें।आज, आप जो शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, वही आपको एक सफल और जिम्मेदार नागरिक बनाएगी। इसलिए हमेशा अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखें और अपने देश के लिए कुछ बड़ा करने की कोशिश करें।कार्यक्रम में सी.एस.आर.प्रमुख संजय सिंह ने कहा कि आप सभी में एक अलग ऊर्जा और जोश है,जो हमारे देश का भविष्य है। आप चाहे जिस भी क्षेत्र में जाएं—चाहे पढ़ाई हो, खेल हो, या कोई और हुनर—हमेशा अपनी पूरी कोशिश करें और हार न मानें। आपकी मेहनत और ईमानदारी ही आपको जीवन में आगे बढ़ाएगी। हमें आप पर विश्वास है कि आप अपने सपनों को साकार करेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे। आजादी के इस खास दिन पर,अपने भीतर के सपनों को जगाएं और देश के लिए कुछ नया करने की ठान लें।कार्यक्रम के अंत मे सांस्कृतिक व शारीरिक कार्यक्रम में शामिल छात्रों को पुरस्कार व मिष्ठान प्रदान किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button