श्रमिक संगठन सदस्यों व प्रबंधन के बीच बेहतर संबंधों हेतु पहल
सोनभद्र ।हिंडालको महान कर्मचारियों अधिकारियों के बीच अच्छे तालमेल के लिये नये नये नवाचारों के माध्यम से कई प्रकार के आयोजन करता रहता है। संस्थान में बेहतर कार्मिक व प्रशासनिक रिश्तों को मजबूत करने के लिये हिंडालको महान के खेल प्रांगण में हिंडालको महान के मान्यता प्राप्त पांच यूनियन के पदाधिकारियों व हिंडालको महान के प्रशासनिक प्रबंधकों ने मैत्री पूर्ण मैच खेला।जिसमें हिंडालको महान के श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने 10 ओवर में 100 रन बनाये,वही हिंडालको महान के टीम से परियोजना प्रमुख एस.सेन्थिलनाथ,मानव संसाधन प्रमुख डॉक्टर विवेकानंद मिश्रा,स्मेल्टर हेड एस.शशिकुमार ,पावर प्लांट हेड चंद्र शेखर सिंह ,कास्ट हाउस हेड संजय चतुर्वेदी, वित्त विभाग प्रमुख सुशान्त नायक व अन्य विभाग प्रमुखों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की,लेकिन विजयी लक्ष्य से 20 रन दूर रह गये। यह मैच कंपनी में टीमवर्क बढ़ाने और आनंद उठाने का एक माध्यम था।इस मैच में खेलने वालो ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया और एक-दूसरे के साथ मिलकर एक अद्वितीय खेल का आनंद लिया। खेल के दौरान मैच का माहौल खूब उत्साहपूर्ण था,और दोनों टीमों के सदस्य अपने खेल से दर्शकों को आनंदित करते रहे।इस मैच के माध्यम से, कंपनी की प्रशासनिक विभाग और श्रमिक संघ के सदस्यों के बीच एक मेल-जोल और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया गया। यह मैच दोनों पक्षों के बीच आपसी समझ और एकता का प्रतीक रहा।इस मैच के आयोजन हेतु परियोजना प्रमुख एस. सेन्थिलनाथ ने कहा कि आमतौर पर ऐसे मैच का आयोजन नियमित रूप से किया जा सकता है। यह कंपनी और उनके कर्मचारियों के बीच समरसता बढ़ाने और संगठन के अंदर एकता और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने का एक माध्यम है।ऐसे आयोजन हर छह महीने में होना चाहिये। वही मानव संसाधन प्रमुख डॉक्टर विवेकानंद मिश्रा ने कहा कि श्रमिक संघटन के सदस्य सिर्फ कर्मचारी ही नही है ,वो संस्थान के बिजनेस पार्टनर हैं
और खेल के माध्यम से श्रमिक संघ के सदस्यों ने एक मेल-जोल और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया है। यह मैच दोनों पक्षों के बीच आपसी समझ और एकता का प्रतीक है। इससे प्रकट होता है कि सहयोग के माध्यम से बेहतर हल निकाला जा सकता है।खेल के अंत मे दोनों ही टीमो के सदस्यों ने एक दूसरे टीम के सदस्यों को चॉकलेट प्रदान कर दोस्ताना खुशनुमा उपहार प्रदान किया। मैत्रीपूर्ण क्रिकेट के आयोजन में कार्मिक विभाग प्रमुख जमाल अहमद व उनके टीम के सदस्य मनीष सिंह ,विनय तिवारी का विशेष योगदान रहा।