अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर संस्थान द्वारा महिलाकर्मियो का हुआ सम्मान
अनपरा (सोनभद्र)। हिण्डालको रेनूसागर में इंस्पायर इंक्लूजन के थीम पर टीटीएमडीसी में सायंकालीन बेला में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को उत्सव के रूप में मनाया गया,जिसमे संस्थान की महिलाओ बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ उपस्थित महिलाओं द्वारा दीप प्रज्जवलन के पश्चात केक काट कर किया गया। इस अवसर पर हिण्डालको रेनूसागर पावर डिवीज़न के यूनिट हेड़ आर पी सिंह सभी महिला कर्मियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि ”हर पग को रोशन करने वाली वह शक्ति है नारी” आज हाईटेक युग में समय के साथ नारी अपने आप को ढालती है उनकी मंजिल का हर रास्ता उनके लिए नयी कहानी की शुरूआत है। आज महिलाये हर रोल में पूर्णतः फिट हो जाती है, व्यक्तिगत, पेशेवर,बड़े छोटे उद्यमियों या कार्मचारी, प्रत्येक भूमिका में संयोजन का सही मिश्रण देखने को मिलता है। संसथान को आगे बढाने मे हमारी संस्थान की महिलाकर्मियों का योगदान बेहद ही प्रंशसनीय रहा है। जिन्होने अपनी प्रत्येक क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियो को बखूबी निभाया है। कार्यक्रम के अंत में सभी महिलाओं को स्मृति चिन्ह स्वरूप उपहार देकर सम्मानित किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कुछ महिलाओं ने अपनी अभिव्यक्ति बड़े ही रोचक व प्रशंसनीय तौर पर प्रस्तुत किया। इस अवसर पर आपरेशन हेड गुलशन तिवारी हेड मैटीनेस जगदीश पात्रा, हेड फाइनेंस नवेन्द्र पाठक महिलाकर्मियों के योगदान की प्रशंसा करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन ग्रामीण विकास विभाग के प्रभारी अनिल झा ने किया।