

हिंडालको रेनूसागर में “स्नेह भोज “कार्यक्रम का ऐतिहासिक आयोजन
अनपरा सोनभद्र।हिंडालको रेनूसागर के तत्वावधान में प्रेक्षागृह के प्रांगण में संस्थान के संविदा श्रमिको, कर्मचारियों एवं विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं के सम्मान में ऐतिहासिक “स्नेह भोज “कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे तीन हजार से ज्यादा संविदा श्रमिकों एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आरपी सिंह ,स्मेल्टर हेड हिंडालको रेणुकूट जयेश पवार ,हेड एचआर हिंडालको रेनुसागर शैलेश विक्रम सिंह,सीओ पिपरी अमित कुमार डीएलसी
ए के सिंह,ए एल सी विजय प्रताप ,श्रम प्रवर्तन अधिकारी दिनेश चंद्रा,संचालन हेड मनीष जैन,मेन्टिनेंश हेड जगदीस पात्रा,एच आर हेड रेणुकूट अजय सिन्हा, विभागाध्यक्ष मानव संशाधन प्रणव सोनी सहित विभागाध्यक्ष इंजियरिंग समीर आनन्द ने गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर हिंडालको के संस्थापक श्री जीडी बिडला एवं आदित्य बिड़ला के चित्र पर माल्यर्पण कर किया।

इस अवसर पर हिंडालको रेनूसागर के यूनिट हेड आरपी सिंह ने अपने सन्देश में कहा कि स्नेह भोज में कर्मचारियों ने दिया सामाजिक समरसता एवं एकता का संदेश जो सराहनीय है।”संस्थान की सफलता केवल संसाधनों एवं योजनाओं पर नहीं, बल्कि उसमें कार्यरत प्रत्येक कर्मचारियों की मेहनत, समर्पण और आपसी सामंजस्य पर निर्भर करती है। हिंडालको रेनूसागर में संविदा श्रमिकों,कर्मचारियों का योगदान प्रशंसनीय और प्रेरणास्पद है।कार्यक्रम का समापन स्नेहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर हिंडालको रेनुसागर के वरिष्ठ अधिकारी,संजय श्रीमाली,मनु अरोरा,दीपक पांडेय,कुमार हर्षवर्धन ,अरविंद सिंह मृदुल भारद्वाज,सुधाकर अन्नामलाई ,संदीप यावले सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहित सक्सेना,राजेश राय,आर के बर्मा,सदानन्द पांडेय,संजीव श्रीवास्तव, राजनाथ यादव ,संतोष तिवारी रणजीत सिंह एवं सनोज का सराहनीय सहयोग रहा।
