सुरक्षा माह की भब्य शुरुआत, ''सेफ्टी दिल से " के नारे से गूजा परिसर
अनपरा (सोनभद्र) हिण्डालको, रेनूसागर पावर डिवीजन में 53वें राष्ट्रीय सुरक्षा माह की भब्य शुरुआत कारखाना परिसर स्थित सुरक्षा लाॅन में हुई, समारोह के मुख्य अतिथि हिण्डालको,रेनूसागर पावर डिवीजन के यूनिट एच आर प्रमुख शैलेश विक्रम सिंह ने फीता काट कर उदघाटन किया। तत्पचात मुख्य अतिथि ने भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजा अर्चना कर संस्थान के उत्तरोत्तर प्रगति व कर्मचारियों के लिए मंगल की कामना की व सुरक्षा ध्वज फहराया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने सुरक्षा जागरुकता माह के आयोजन को सम्बोधित करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को 53वें राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारा प्रबन्धन सुरक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित है, शून्य दुर्घटना से एक कदम आगे जीरो हार्म हमारा लक्ष्य होना चाहिए। उन्होने सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तृत रुप से चर्चा करते हुए कहा कि सभी कर्मियों को कार्य प्रारम्भ करने के पूर्व सुरक्षा नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए, सुरक्षा से संबन्धित छोटी सी भूल भयानक दुर्घटना का कारण बन सकती है। मुख्य अतिथि ने सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु सभी को प्रेरित करते हुए कहा की हमारे सभी कर्मचारी अधिकारी सुरक्षा के प्रति हमेशा एलर्ट मोड में रह कर ही कार्य करे, अंत में मुख्य अतिथि ने सुरक्षा से संबन्धित नारा देते हुए कहा कि ”सेफ्टी दिल से ” अपनायेगे तभी हम जीरो हार्म लक्ष्य हासिल कर पाएँगे। इसके पूर्व मेंटेनेंस हेड जगदीश पात्रा ने भी उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों का आभार ब्यक्त करते हुए कहा कि लापरवाही व मनमानी दुर्घटना के मुख्य कारण है । हमें कार्य शुरु करने के पूर्व सुरक्षा के प्रति सुनिश्चित हो कर ही कार्य करना चाहिए, संस्थान का मुख्य उद्देश्य है कि उच्च गुणवत्ता, सुरक्षा, स्वस्थ्य वातावरण के उन्नयन के प्रति कार्य करना है। उन्होंने सुरक्षा के प्रति पुनः अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इसी क्रम में मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी निर्दोष कुमार सिंह ने कहा कि यदि कोई भी कर्मी कार्यस्थल पर असुरक्षित तरीके से कार्य कर रहा हो तो हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम उसे समझायें कि वह सुरक्षित तरीके से कार्य करे। कार्यक्रम का सफल सञ्चालन करते हुए कार्यक्रम के संयोजक सेफ्टी विभाग के प्रमुख ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त करते हुए सर्वप्रथम सभी को सुरक्षा कि शपथ दिलाई व हिण्डालको समूह के प्रबन्ध निदेशक का सुरक्षा सन्देश पढ़कर सुनाया । तथा माह भर चलने वाले सुरक्षा कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी ।
कार्यक्रम समापन के पूर्व जागरुकता हेतु सुरक्षा रथ को मुख्य अतिथि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। समारोह में मुख्य रुप से मनु अरोरा,मनीष सिंह,समीर आनंद , सुबोध दवे,राजेश सैनी, प्रणव सोनी, निशा महापात्रा,दीपक पांडेय,राशिद शेख, मृदुल भरद्वाज ,संदीप यावले, संजय श्रीमाली, कर्नल जयदीप मिश्रा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष के अलावा मान्यताप्राप्त श्रमिक संगठनो के पदाधिकारी सहित तमाम श्रमिक गण मौजूद रहे।