सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच ने चलाया जागरूकता अभियान

सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच आज एनसीएल मुख्यालय का करेगी घेराव

सिगरौली।सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एन सी एल प्रबंधन की बैठक का बहिष्कार करने के उपरांत घर-घर जाकर आम जनमानस को एन सी एल द्वारा विस्थापन में की जा रही विसंगतियों एवं तानाशाही पूर्ण रवैये से जबरदस्ती नापी के विषय में जागरूक किया गया। जनता ने मंच के पक्ष में अपना विश्वास जताते हुए खुद ही नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया और पूरे मोरवा में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से मंच ने विस्थापन के मुद्दे पर एन सी एल प्रबंधन द्वारा की जा रही ज्यादती को उजागर कर जनता को वस्तुस्थिति की जानकारी दी। सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच के उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि आम जनता मंच के प्रयासों से बहुत प्रभावित है और आज मंच के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर एन सी एल मुख्यालय का घेराव करने को आतुर है।
सिंगरौली पुनर्स्थापना मंच जनता के उत्साह और एन सी एल प्रबंधन के प्रति आक्रोश को देखते हुए दिनांक – 24 जुलाई के घेराव कार्यक्रम के सफलता के प्रति पूर्णतया आश्वस्त है। मंच आम जनता का धन्यवाद करते हुए पुनः आवाहन करती है कि सभी मोरवा वासी अपने हितों की रक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मिलित होकर एन सी एल प्रबंधन को अपनी मनमानी करने से रोकें ।

Show More

Related Articles

Back to top button