

सोनभद्र।पिपरी रेंजर ने संदिग्ध कोयले से लदी ट्रक को किया सीज, भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में ट्रक मालिक एवं ड्राइवर की गई कार्यवाही।बताते चले कि वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर गाढ़ा बैरियर वन चौकी पर संदिग्ध कोयला गाड़ी न ० UP 78 GN 5525 खड़ी थी जिसकी जांच की गई तो पाया गया कि गाड़ी के पास कोयला संबंधित कोई भी कागजात नहीं है, जिसे वन विभाग टीम द्वारा पिपरी रेंज परिसर में लाकर खड़ा कर दिया गया एवं भारतीय वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं में जय श्री श्याम लॉजिस्टिक कानपुर नगर कार्यवाही करते हुए कोयला गाड़ी को सीज कर दिया गया। कार्यवाही पिपरी रेंजर राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में संचालित की गई जिसमें वन दरोगा संजीव कुमार ,रवि यादव ,एवं वनरक्षक मदन लाल , ओम सिंह शामिल रहे ।
