अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध कमर कसी वार्डर पुलिस
संजय द्विवेदी
अनपरा सोनभद्र।लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर सूर्या भवन एनटीपीसी थाना विंध्यनगर में अंतर्राज्यीय बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया।बॉर्डर मीटिंग में लोकसभा चुनाव 2024 में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराए जाने हेतु आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गयी।चर्चा में स्थाई वारंट गुडा बदमाश , निगरानी बदमाश तथा चुनाव संबंधित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। पुलिस ने अपने क्षेत्र में फरार वारंटी और अपराधियों की जानकारी साझा की और साथ ही बॉर्डर एरिया में अपराधियों से निपटने की रणनीति तैयार की गई ।इतना ही नही वारंटियों, हिस्ट्रीशीटर, जिलाबदर तथा आवागमन के रास्तों तथा सक्रिय अपराधियों की सूचियों व पुलिस सहयोगियों की सूची का आदान प्रदान किया गया। उक्त मीटिंग में सृजन वर्मा (IAS) SDM सिंगरौली, पी एस परस्ते सीएसपी विंध्यनगर, तहसीलदार वैढ़न, CO पिपरी अमित कुमार , एसडीएम दुद्धी सुरेश कुमार राय, थाना प्रभारी अनपरा राजेश कुमार सिंह , शक्तिनगर थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पांडेय व थाना प्रभारी विंध्य नगर उपस्थित रहे।