अनपरा (सोनभद्र) ।लैंको अनपरा, एमईआईएल द्वारा परियोजना परिसर में अन्तरर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में लैंको अनपरा के स्टेशन हेड़ आनन्द कुमार सिंह ने उपस्थित महिला कर्मचारियों को उनके अधिकारों के प्रति उन्हें जागरूक किया तथा देश व समाज के विकास में अधिक से अधिक हिस्सेदारी हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान वहां उपस्थित लैंको अनपरा के हेड़ – ओ एण्ड़ एम संतोष कुमार दुबे ने समाज में महिलाओं के हिस्सेदारी व उनके जिम्मेदारियों उल्लेख करते हुए उनके इस कार्य की सराहना की। उक्त कार्यक्रम में एचआर हेड़ एन.एन. तिवारी, एकता सिंह, डा0 अनुपमा गुप्ता, पूजा कुमारी सहित समस्त महिला कर्मचारी उपस्थित रहीं।