रांची में 30 किलो गांजे के साथ तीन महिला तस्कर चढ़ी आरपीएफ के हत्थे

Jharkhand- रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने हटिया रेलवे स्टेशन से 34.50 लाख के गांजा के साथ तीन महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में बिंदु देवी, उर्मिला देवी, टेत्तरी देवी शामिल है। तीनों बिहार के भभूआ और कैमूर के रहने वाले है।आरपीएफ ने रविवार को बताया कि रांची मंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के जरिये बनाई गई फ्लाइंग टीम ने यह कार्रवाई की है। हटिया रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान तीन महिला को बैग के साथ संदिग्ध तरीके से बैठे हुए देखा । संदेह के आधार बैग की जांच करने पर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।

Jharkhand-also read-Level Of Blood Pressure: क्या आपका भी Blood Pressure सीजन के अनुसार बदलता रहता है?

मामले की सूचना मिलते ही आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अशोक कुमार सिंह मौके पर उपस्थित हुए । जांच के दौरान 69 किलो गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा का बाजार मूल्य 34 लाख 50 हजार बताया गया। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे इसे आन्ध्र प्रदेश से लेकर हटिया पहुंचे और अपने निजी लाभ के लिए ऊंची कीमत पर बिहार में बेचा जाना था। आरपीएफ टीम में निरीक्षक रूपेश कुमार, निरीक्षक बी के सिन्हा ,उपनिरीक्षक दीपक कुमार, महिला उपनिरीक्षक साधना कुमारी, सहायक उपनिरीक्षक रवि शेखर, महिला स्टाफ सबा परवीन, आरक्षी हेमंत, प्रदीप और डी के जीतरवाल शामिल थे।

Show More

Related Articles

Back to top button