
सोनभद्र से संजय द्विवेदी की रिपोर्ट
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी पुरानी घाटी में मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे बड़ा हादसा हो गया। दुर्गा मंदिर के नीचे दूसरे मोड़ पर उतरते समय अचानक ब्रेक फेल हो जाने के कारण बारूद केमिकल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर चट्टान से जा टकराया। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि टैंकर का पिछला हिस्सा पलटकर सड़क के किनारे जा गिरा और केबिन में चालक व खलासी बुरी तरह फंस गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए फंसे हुए दोनों को बाहर निकाला और सड़क कंपनी की एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टैंकर पंजाब से बारूद केमिकल लोड कर जयंत, सिंगरौली जा रहा था। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए चालक अशोक कुमार विश्वकर्मा (22 वर्ष) एवं खलासी पुष्पेंद्र कुमार विश्वकर्मा (18 वर्ष) निवासी सिंगरौली बताए गए हैं। दोनों करीब आधे घंटे तक केबिन में फंसे रहे।
हादसे के बाद टैंकर से बारूद केमिकल का रिसाव शुरू हो गया, जिससे सड़क पर खतरा उत्पन्न हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस, सड़क कंपनी के कर्मचारी और फायर सर्विस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क पर मिट्टी डालकर रिसाव को नियंत्रित किया और बहाव को नाले की ओर मोड़कर स्थिति को संभाला।
घटना के बाद मार्ग पर कुछ समय तक आवागमन बाधित रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



