महावीर प्रसाद अनु सचिव के 15 मार्च के स्थाननन्तरण आदेश के वावजूद अंशुमान सिंह को अनपरा दुद्धि नगर पंचायत की मिली सौगात

ऋचा यादव को अनपरा नगर पंचायत से हटाना एक पहेली बनकर उभर रही।

संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

सोनभद्र।शासन के स्थाननन्तरण आदेश के वावजूद अंशुमान सिंह ने सोनभद्र कई नगर पंचायत जमाया कब्जा ।अंशुमान सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत पिपरी में आज भी मौजूद है। जिनका 15 मार्च 2024 को स्थाननन्तरण नगर पंचायत चौमुहा, जनपद मथुरा में अधिशासी अधिकारी के रिक्त पद पर किया गया था।किंतु उन्हें आज भी रिलीज नही किया गया ।वही प्रश्न उठना लाजमी है जिलाधिकारी सोनभद् बद्री नाथ सिंह ने निदेशक, नगरीय निकाय निदेशालय, उ०प्र० लखनऊ के कार्यालय आदेश पत्र संख्याः 2/623/ वा० स्था० / अधि०अधि०न०पं०/2024, दिनांक 29 जून 2024 द्वारा लल्लन यादव अधिशासी अधिकारी रेनुकूट का स्थानान्तरण नगर पंचायत सादात, गाजीपुर एवं पत्रांक 2/609/वा०स्था० / अधि०अधि०न०पं०/2024. दिनांक 29 जून 2024 द्वारा श्रीमती ऋचा यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनपरा का स्थानान्तरण नगर पंचायत कदौरा, जालौन के लिए कर दिया गया है।गौरतलब है कि लल्लन यादव द्वारा नगर अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत रेनुकूट के साथ-साथ नगर पंचायत चोपन का एवं श्रीमती ऋचा यादव द्वारा अनपरा के साथ-साथ नगर पंचायत दुद्धी का भी कार्य देखा जाता था। इसलिए उपरोक्त अधिशासी अधिकारियों के स्थानान्तरण हो जाने से नगर पंचायत रेनुकूट, चोपन, अनपरा एवं दुद्धी में अधिशासी अधिकारी का पद रिक्त हो गया है। जिलाधिकारी सोनभद् बद्री नाथ सिंह 2 अगस्त को शासन / निदेशालय द्वारा रिक्त पदों पर अभी तक किसी अधिशासी अधिकारी की नियुक्ति नहीं की गयी है जिससे श्रवण मास में आयोजित होने वाली कॉवड़ यात्रा, धार्मिक अनुष्ठान, विभिन्न विकास परक योजनाओं का संचालन एवं त्वरित कियान्वयन कराने में हो रही असुविधा के दृष्टिगत, शासन / निदेशालय स्तर से अधिशासी अधिकारी की तैनाती /व्यवस्था होने तक स्थानीय सम्बद्धता के आधार पर कार्य कराया जाना आवश्यक है।


उपर्युक्त आवश्यकता के दृष्टिगत रिक्त नगर निकायों का अतिरिक्त प्रभार निम्नवत् निर्धारित किया जाता है । अंशुमान सिंह
अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत,
पिपरी, सोनभद्र,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, अनपरा, व दुद्धी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। मधुसूदन जायसवाल
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ओबरा
अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, चोपन व रेनुकूट सोनभद्र दिया गया नामित अधिकारीगण को उनको सौंपे गये अतिरिक्त प्रभार पूर्णतया अस्थायी एवं शासन के आदेश के अधीन है। नामित अधिशासी अधिकारी को इस हेतु कोई अतिरिक्त वेतन/भत्ता देय नहीं होगा। शासन स्तर से किसी अन्य अधिशासी अधिकारी की नियमित तैनाती हो जाने अथवा अन्य कोई व्यवस्था कर दिये जाने पर अतिरिक्त प्रभार स्वतः समाप्त हो जायेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव पर लगने वाला भ्रष्टाचार की बुलन्द आवाज एक पहेली बनकर उभर रही है इसके गहराईयों में झांका जाय तो कही सवाल खड़े हो रहे है। अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव जिस दिन अनपरा नगर पंचायत में ज्वाइन की उसके एक पखवाड़े के बाद से भ्रष्टाचार की बुलन्द आवाज उठने लगी थी वह आवाज लगातार चलती आ रही है।इसके पीछे कही कोई विभागीय तंत्र तो नही लगा है।जो अपने मकशद के लिये कुछ भी कर सकता है।बताते चले कि जब अनपरा नगर पंचायत में जब से नगर पंचायत अनपरा बनी है उसका भौतिक सत्यापन किया जाय भ्रष्टाचार की बुनियाद की जड़ो को खंगाला जाय तो अंशुमान सिंह, अधिशासी अधिकारी, पूर्ब नगर पंचायत अनपरा, जनपद सोनभद्र के कार्यकाल के समय से बहुत कुछ मिल सकता है।बर्तमान में अंशुमान सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत पिपरी में आज भी मौजूद है। जिनका 15 मार्च 2024 को स्थाननन्तरण नगर पंचायत चौमुहा, जनपद मथुरा में अधिशासी अधिकारी के रिक्त पद पर किया गया था।महावीर प्रसाद अनु सचिव के आदेश में लिखा था कि अधिशासी अधिकारी को अपनी नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु स्वतः कार्यमुक्त किया जाता है। संबंधित अधिशासी अधिकारी अपनी नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने की सूचना शासन/निदेशक, नगर निकाय निदेशालय, उ०प्र० लखनऊ को अविलम्ब उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करेगें। कार्यभार ग्रहण नहीं किया जाना अनुशासनहीनता मानी जायेगी, जिसके लिए संबंधित अधिशासी अधिकारी के विरूद्ध उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1999 के संगत प्राविधानों के अन्तर्गत कठोर कार्यवाही की जायेगी।किंतु आज भी कुंडली मार कर अधिशासी अधिकारी अंशुमान सिंह की नज़र कही पुनः अनपरा आने के लिये टिकी तो नही है।बहर हाल आंशुमान सिंह का उद्देश्य पूरा हुआ और अनपरा एवं दुद्धि नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार मिला।वही हाल ही में आंशुमान सिंह के पिपरी नगर पंचायत को देखा जाय जहां पूर्व सभासद अजीत कुमार गुप्ता शिकायत पत्र के माध्यम से आरोप लगाते हुये बताया कि रेलवे स्टेशन में रेल कर्मचारियों की मिली भगत से रेल की संपत्ति ट्राइबर रॉड लोहा और पटरी को अवैध तरीके से नगर पंचायत पिपरी द्वारा रिहंद बांध श्मशान घाट में इस्तेमाल किया गया, जिसकी शिकायत रेलवे के उच्च अधिकारियों की गई। अधिकारियों द्वारा आरपीएफ चोपन को जांच का आदेश हो गया, जांच में आए जांच अधिकारी आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी, रेलवे सुरक्षा बल, चोपन अखिलेश सिंह शिकायत कर्ता अजीत गुप्ता पूर्व जिला कार्यसमिति सदस्य, सोनभद्र पूर्व मण्डल अध्यक्ष, भा०ज०यु०मो० पूर्व सभासद, नगर पंचायत पिपरी को पत्र के माध्यम सूचित किया कि जांच में सहयोग करे।जांच टीम ने मौके पर पहुँच कर नगर पंचायत पिपरी द्वारा रिहंद बांध श्मशान घाट में इस्तेमाल किया गया, टाइबर राड और पटरी से बने स्टैंड को उखाड़ कर ले गयी।और आई. डबल्यू. कार्यालय के स्टोर में जमा करा कर जांच रिपोर्ट का लिपा पोती कर दिया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button