मणिपुर में एलपीजी टैंकरों पर कूकी उग्रवादियों ने की फायरिंग, एक चालक घायल

Manipir News- संदिग्ध कूकी उग्रवादियों ने मणिपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 37 पर एलपीजी टैंकरों पर अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग से एक टैंकर चालक घायल हुआ है। टैंकरों में छेद होने से एलपीजी रिसाव होने लगा, जिस पर बाद में काबू पाया गया। गनीमत रही कि गैस ने आग नहीं पकड़ी अन्यथा भीषण हादसा हो सकता है। बताया गया कि मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 37 पर एलपीजी भरे टैंकर जा रहे थे। तभी दिन में 10:40 बजे अचानक हमलावरों ने टैंकरों पर गोलीबारी कर दी। फायरिंग में तीन टैंकरों में गोली लगने से छेद हो गया, जहां से एलपीजी का रिसाव होने लगा। फायरिंग में एक टैंकर का चालक भी घायल हो गया।

Manipir News- also read- Delhi -तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल के शुगर लेवल की नियमित जांच की मांग पर ईडी को नोटिस

टैंकर चालक मैतेई समुदाय का बताया गया है। चालक के दाहिने पैर में गोली लगी। घायल चालक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की सूचना मिलने पर सुरक्षाबल घटनास्थल पर पहुंचा और टैंकरों से हो रहे एलपीजी रिसाव को रोकने के काम शुरू कर दिया। इस हमले के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने एलजी तथा पेट्रोलियम से जुड़े ट्रांसपोर्ट डीलरों, डीलर यूनियनों के अध्यक्षों तथा सचिवों की एक आपात बैठक बुलाई। बैठक में इस तरह की घटनाओं से बचने के उपाय पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है मणिपुर पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराएगी। उल्लेखनीय है कि मणिपुर में हिंसा शुरू होने के बाद से सामानों तथा गैस व तेल टैंकरों को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 37 से निकाला जाता है।

Show More

Related Articles

Back to top button