अनपरा/सोनभद्र, अपने स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा-शाखा अनपरा द्वारा सुदूर अति पिछड़े ग्रामीण इलाके के प्राथमिक विद्यालय योगेन्द्रा में पढ़ने वाले लगभग 65 गरीब बच्चों में बैग वितरित किया।बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजय द्विवेदी ने बतलाया कि आज बैंक ऑफ बड़ौदा का स्थापना दिवस था इस अवसर पर स्थानीय अनपरा शाखा द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बच्चों को बैग वितरित कर अपना स्थापना दिवस मनाया इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा के विनोद कुमार,बृजेन्द्र कुमार व गार्ड सुभाष प्रसाद के अतिरिक्त विद्यालय के समस्त स्टाप व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रही।