अनपरा में विशाल धरना प्रदर्शन, पीएम को संबोधित पत्रक सौंपा गया
अनपरा। बांग्लादेश के हिंदुओं पर वहां के अराजक तत्वों द्वारा हो रही लगातार हिंसा पर ऊर्जा नगरी के हिंदुओं में भी उबाल आ गया। शनिवार की शाम ऊर्जांचल जन कल्याण समिति के बैनर तले ऑडी मोड पर अनपरा थाने के ठीक सामने एक विशाल धरना प्रदर्शन किया गया। वक्ताओं ने चेताया की अगर बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को तत्काल नहीं रोका गया तो इसके भीषण परिणाम झेलने के लिए बांग्लादेश तैयार रहे।
इस दौरान सैकड़ो की संख्या में हाथ में तख्तियां लिए हुए लोगों ने एक जुलूस भी निकाला। हिंदू सेव इन बांग्लादेश,हिंदुओं को कमजोर ना समझो, बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो जैसे स्लोगन से पूरा परिक्षेत्र पटा रहा। इस दौरान व्यावसायी नेता गोपाल गुप्ता ने चेतावनी देते हुए कहा कि बांग्लादेश ही नहीं पूरे विश्व में अगर कहीं भी हिंदुओं के ऊपर अत्याचार होता है तो उसके लिए सबको मिलकर उसका जवाब देना होगा। अध्यक्षता कर रहे आरडी सिंह ने भी बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार की मुखालफत की। केसी जैन, आरजे खंडेलवाल, अतुल शाह, ओपी मालवीय, श्याम किशोर जायसवाल ने भी बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर आवाज बुलंद की। संचालन प्रकाश यादव ने किया। इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोगों ने बांग्ला देश में हिंदू भाइयों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आक्रोश व्यक्त किया और चेताया कि बांग्लादेशी दरिंदे अगर लूटपाट, आगजनी, रेप और हत्या नहीं रोकते हैं तो भारत सरकार सीधे उनके खिलाफ एक्शन ले। इसके बाद स्वर्ण जयंती चौक से निकला हुआ जुलूस सीधे अनपरा थाने पर गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित पत्रक इंस्पेक्टर पंकज पांडे को सौपा गया। इस मौके पर राजेंद्र द्विवेदी, पंकज मौर्या अजय पाठक, बंसी वैश्य, अरिसूदन श्रीवास्तव, प्रमोद शुक्ला आदि मौजूद रहे।