विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी रचनात्मकता दिखाते हुए बच्चे
अनपरा : तापीय परियोजना आवासीय परिसर स्थित संत फ्रांसिस स्कूल में कला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर रॉबर्ट सुनील नोरोन्हा ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कक्षा तीन से बारहवीं तक के छात्र – छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रदर्शनी में भाग लिया। प्रदर्शनी में रीवर क्लीनिंग बोट, हाइड्रो इलेक्ट्रिकल डैम, डिजास्टर डिटेक्टर, साइंटिया सेफ्टी, वेडिंग मशीन, थर्मल पावर प्लांट, ब्लैक होल रेडियेशन, मिशन चंद्रयान, पावर जेनरेटर, अर्थ क्विक अलार्म, हाइड्रो पावर प्लांट, मैथ मिमोरी गेम, मैथ और साइंस सिटी, डायलिसिस मशीन और ड्रोन आदि के क्रियाशील मॉडल आकर्षण का केंद्र रहे। आर्ट और क्राफ्ट में भी विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सैकड़ों अभिभावक प्रदर्शनी देखने आए और उन्होंने विद्यार्थियों की रचनात्मकता की मुक्त कंठ से प्रसंशा की। शैलू शर्मा, स्नेहा भट, अतुल दौसा और गुलंधर आदि शिक्षकों ने प्रदर्शनी का समन्वयन किया।
शराबी अभिभावक ने मचाया उत्पाद, बच्चों को दी गालियां
अनपरा। अनपरा तापी परियोजना परिषद कॉलोनी के अंदर स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक व्यक्ति जो अपने को किसी बच्चे का अभिभावक बता रहा था ने दूसरे बच्चों को ताबड़तोड़ मां बहन की गालियां देनी शुरू कर दी। उस समय बच्चों ने कुछ न बोलना ही उचित समझा,सिरफिरे अभिभावक ने उन लोगों को बाहर निकलने पर उनके हाथ पैर तोड़ने की धमकी दी। मामले से स्कूल प्रबंधन को अवगत करा दिया गया । बच्चों के माता-पिता ने जल्द ही पुलिस से शिकायत कर इस गालीबाज पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।