संजय द्विवेदी की रिपोर्ट
मकरा में वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित
रेनुकूट सोनभद्र।प्रभागीय वनाधिकारी रेणुकूट भानेंद्र सिंह एवं उप प्रभागीय वनाधिकारी पिपरी श्रीमती उषा एवं पिपरी रेंजर राघवेंद्र कुमार एवं रेंज के समस्त स्टाफ की गरिमामय उपस्थिति में वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में संबोधित करते हुये प्रभागीय वनाधिकारी रेणुकूट भानेंद्र सिंह ने कहा कि वन महोत्सव एक विशेष वृक्षारोपण उत्सव है जो प्रत्येक वर्ष जुलाई में पूरे भारत में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 1950 में हुई जब डॉ. के एम मुंशी के द्वारा हुई थी।प्रभागीय वनाधिकारी रेणुकूट ने कहा कि पेड़ प्रकृति के उपहार की तरह हैं, जो पृथ्वी पर जीवन को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे पर्यावरण को संतुलित और स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। पेड़ हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं, और उनके सामने आने वाली चुनौतियों को समझना आवश्यक है।रेंजर पिपरी राघवेन्द्र कुमार ने कहा कि वन महोत्सव, वनों को समर्पित एक दिन है। इस सप्ताह का उद्देश्य लोगों को वनों के महत्व के बारे में जागरूक करना और वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है।उच्च प्राथमिक विद्यालय मकरा एवम प्राथमिक विद्यालय मकरा में बन महोत्सव आयोजित कार्यक्रम में अध्यापक ,ग्राम प्रधान एवं बच्चो ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता की।अधिकारियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया। तत्पश्चात प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं बच्चो में पुरस्कार एवं मिस्ठान वितरण किया गया ।