पिपरी को मिली बड़ी सफलता, चोरी का एक ट्रक 37 टन कोयला बरामद एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र अशोक मीना द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत  अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व  क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के निर्देशन में  खनन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन मोड़ रेनुकूट से 100 मीटर आगे सड़क पर कस्बा रेनुकूट में, एक अदद ट्रक नं0 UP64BT4977 मय चोरी का कोयला 37 टन के साथ, खान निरीक्षक मनोज कुमार जनपद सोनभद्र व प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ प्रताप सिंह, उप निरिक्षक नरेन्द्र कुमार राय, हेड कास्टेबल  योगेन्द्र यादव, मय सरकारी वाहन संख्याः UP64G0317 सूमो गोल्ड मय हेड कास्टेबल चालक सुरेश यादव द्वारा बरामद/गिरफ्तार कर थाना पिपरी पर मामला दर्ज किया गया।मु0अ0सं0 153/23 धारा- 303(2),317(2),61 BNS व 3/5 सार्वजनिक सम्पत्ती नुकसान निवारण अधिनियम, 4/21 खान खनिज अधिनियम बनाम वाहन बालक अतवारी लाल भारती पुत्र लाल बहादुर भारती निवासी कुलडोमरी खोडिया अनपरा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र-22 वर्ष,  वाहन स्वामी पंकज कुमार जायसवाल पुत्र  लालमणि जायसवाल निवासी आदर्श नगर औडी मोड़ अनपरा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र 36 वर्ष, व 3. सुनील पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात व अन्य सलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर। विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता अतवारी लाल भारती पुत्र श्री लाल बहादुर भारती निवासी कुलडोमरी खोडिया अनपरा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र-22 वर्ष वही बरामदगी का विवरण अभियुक्त के कब्जे से एक अदद ट्रक नं0 UP64BT4977 मय चोरी का कोयला 37 टन बरामद कर कार्यवाही की गई।

Show More

Related Articles

Back to top button