अनपरा प्रेस क्लब के तत्वावधान मे मनाया गया हिंदी पत्रकारिता दिवस
अनपरा (सोनभद्र)।अनपरा प्रेस क्लब के तत्वावधान मे गुरूवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रेस कार्यालय औड़ी मोड़ पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश भटनागर ने सर्वप्रथम दैनिक जागरण के निदेशक विरेन्द्र कुमार व अनपरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष दीपक सिंह के नानी सीता देवी के निधन पर सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखा। उन्होंने दैनिक जागरण के निदेशक वीरेंद्र कुमार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन पत्रकारिता के लिये समर्पित रहा। श्री भटनागर ने पत्रकारिता दिवस पर सभी को बधाई देते हुये कहा कि ज्ञान व विचारों को समीक्षात्मक टिप्पणियाें के साथ शब्द, ध्वनि तथा चित्रों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना ही पत्रकारिता है। पत्रकारिता समय के साथ समाज की दिगदर्शिका और नियामिका है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार अशोक तिवारी व अतुल शाह ने कहा कि भारत में सभी हिंदू पत्रकारों के लिए यह दिन काफी अहम है। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान लोगों के भीतर जागरूकता फैलाने के लिए हिंदू अखबारों ने बेहद अहम भूमिका निभाई है। साल 1826 में 30 मई के दिन ही हिंदी का पहला अखबार उदन्त मार्तण्ड निकाला गया था जिसके संपादक जुगल किशोर शुक्ला थे. इस पत्रकार के पहली बार छपने के दिन को ही हिंदी पत्रकारिता दिवस का दिन मान लिया गया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष जगदीश साहनी, महासचिव वली अहमद सिद्दकी, कोषाध्यक्ष संदीप यादव, मुकेश कुमार, आकाश यादव, संजीव दुबे, धर्मेन्द्र गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।