तेज़ बारिश ने पहाड़ी घाटी में रहने वाले के घरों में घुसा पानी         

घरों में घूसते पानी से परिजनों का जीवन बदहाल

बिजली परियोजना ने मदद का भरोसा दिलाया जाने की बात कर रहा है  ।     

          संजय द्विवेदी                                        

अनपरा सोनभद्र।सोनभद्र जनपद के थाना अनपरा परिक्षेत्र के ग्राम सभा पिपरी में चारों तरफ पहाड़ों से घिरा एक से दूसरे छोर तक कच्चे मिट्टी के मकान बनें है ज्यादा बारिश होने के कारण घर में घूसा पानी। घर में पानी घूसने से पिपरी गांव डकहिया निवासी रमाशंकर पुत्र धर्मदेव आराजी संख्या 1539 क 1590 ख भूमि पर धर्मदेव अपनी काश्त की भूमि बताते हैं। धर्मदेव के चार पुत्र हैं एक पुत्र का घर पिछले वर्ष पानी में गिर गया था और एक लड़के का घर आज पानी में हैं गिरने की नौबत आ गई है। परिजनों का कहना है कि पुराने नालें को राख से ठेकेदार ने राख पट जाने से नाला बन्द होने के कारण पानी न बहने से जलस्तर बढ़ने से घर में पानी घुस गया है जिससे डर बना हुआ है कि कहीं घर न गीर जाय परिजनों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को किया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। राख गिराने वालीं एजेंसी अब राख को निकालने का प्रयास कर रहे हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button