

डीएम ने नगर पंचायत में गणना प्रपत्रों के एकत्रीकरण, वितरण की प्रगति कम फीडिंग पर नाराजगी जताई
सोनभद्र।जिला निर्वाचन अधिकारी बी0एन0 सिंह ने अनपरा नगर पंचायत में गणना प्रपत्रों के एकत्रीकरण, वितरण की प्रगति व फीडिंग का जायजा लिये, गणना प्रपत्रों की एकत्रीकरण की प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी म्योरपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ओबरा को निर्देशित करते हुए कहाकि प्रगति में सुधार लाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें, अन्यथा की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर पंचायत अनपरा परिसर में गणना प्रपत्रों की फीडिंग के सम्बन्ध में सम्बन्धित आपरेटरों से जानकारी प्राप्त किये और सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किये कि आपरेटरों की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगाये जाने के निर्देश दियें, इसी प्रकार से जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकास खण्ड म्योरपुर में भी गणना प्रपत्रों के वितरण व फीडिंग के सम्बन्ध में एडीओ पंचायत म्योरपुर से जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दियें।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाताओं के उत्साह एवं बीएलओ की कर्तव्य निष्ठा से विधानसभाओं के मतदेय स्थलों पर गणना प्रपत्रों का वितरण, संग्रह एवं डिजिटाइजेशन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया जा रहा है। ऐसे बीएलओ की कार्यप्रणाली अपनाते हुए अन्य सभी बीएलओ विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्य में तेजी लाए। विधानसभा निर्वाचक नामावली का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत अपने बूथ के सभी मतदाताओं के गणना प्रपत्र को शत प्रतिशत वितरित,एकत्रित एवं डिजिटाइज करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शीर्ष बीएलओ को सम्मानित किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी,जिलाधिकारी बी एन सिंह ने इन बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किये तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रिया चुनावी व्यवस्था का अत्यंत महत्वपूर्ण चरण है, जिसमें बीएलओ की भूमिका निर्णायक होती है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले सभी चयनित बीएलओ द्वारा समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण कार्य कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में सराहनीय योगदान दिया गया है। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य में विधानसभा में 27 नवंबर को शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन करने वाले बीएलओ इन्द्रमणि शिक्षा मित्र, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 बुध संख्या 138-402-ओबरा विधानसभा। बीएलओ सुनीता देवी शिक्षा मित्र, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 बूथ संख्या 257-401-राबर्ट्सगंज विधानसभा। बीएलओ सोमलता शिक्षा मित्र, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 बूथ संख्या 128-401-राबर्ट्सगंज विधानसभा। बीएलओ- मुहम्मद सिद्धीकी शिक्षा मित्र, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 बूथ संख्या 354-403-दुद्धी विधानसभा। बीएलओ आशु मिश्रा पंचायत सहायक, पंचायती राज विभाग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 बूथ संख्या 184-401-राबर्ट्सगंज विधानसभा के बीएलओ- ओम प्रकाश पंचायत सहायक, पंचायती राज विभाग द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण 2026 बूथ संख्या 248-401-राबर्ट्सगंज विधानसभा के हैं।
उन्होंने सभी बीएलओ द्वारा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण -2026 अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने पर जिला निर्वाचन अधिकारी,जिलाधिकारी द्वारा इनके कार्य की प्रशंसा करते हुए सम्मानित कर शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त बीएलओ से अपील की कि वे इसी प्रकार कर्तव्यनिष्ठा, समयबद्धता और सटीकता के साथ कार्य करते हुए अपने-अपने लक्ष्यों को पूर्ण करें तथा विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान,2026 को सफल बनाने में पूरी प्रतिबद्धता से योगदान दें। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का सुदृढ़, त्रुटिरहित एवं अद्यतन होना निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता का आधार है, जिसके लिए बीएलओ लगातार फील्ड में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। उन्होंने समस्त मतदाताओं से एसआईआर प्रक्रिया में पूर्ण उत्साह के साथ भाग लेने एवं अपने बीएलओ का सहयोग करने की अपील की।इस अवसर पर सीडीओ जागृति अवस्थी,अनपरा नगर पंचायत के चेयरमैन विश्राम प्रसाद बैसवार ईओ अपर्णा मिश्रा नगर पंचायत अनपरा बीडीओ म्योरपुर दिनेश मिश्रा ,सभासद रंजन यादव मौजूद रहे।
संजय द्विवेदी यूनाइटेड भारत सोनभद्र



