

सोनभद्र।प्रभागीय वनाधिकारी रेणुकूट डा .भानेंद्र सिंह के निर्देशन में वन विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त कार्यवाही में हाथीनाला थाने के दोनों तरफ वन भूमि के अतिक्रमण को खाली कराया गया एवं सुरक्षा खाई खोदी गई ।बताते चले कि संयुक्त टीम हाथीनाला पुलिस एवं रेंजर दुद्धी गर्जन राम एवं रेंजर पिपरी राघवेंद्र कुमार,एवं पिपरी एवं दुद्धी रेंज के समस्त स्टाफ की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए अतिक्रमण को खाली कराया गया। यह कदम वन क्षेत्रों की सुरक्षा और पारिस्थितिकी को बनाए रखने के लिए उठाया गया है।