संजय द्विवेदी
सोनभद्र।विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह रेलवे पोल संख्या 5724 के पास ट्रेन की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना विंढमगंज क्षेत्र से जुड़ी है। जहां पर विंढमगंज रेल मार्ग के रास्ते पर सलैयाडीह गेट से कुछ दूरी के पास यह हादसा हुआ है। जहां पर ट्रेन की चपेट में आ जाने से युवक की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है। मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है। जिस पर सुनील कुमार पुत्र राजा राम निवासी सलैयाडीह , विंढमगंज सोनभद्र लिखा है। वहीं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।