खनन इंस्पेक्टर के मनमाने चेकिंग से लोगो में दहसत का माहौल

संजय द्विवेदी सोनभद्र

सोनभद्र।खनिज विभाग द्वारा गिट्टी लदे ट्रक का पिछा करते समय सवारियों से भरी टेम्पो पर चढी ट्रक,दबकर एक  नवयुवक की मौके पर मौत हो गई  भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने कहा की खनन इंस्पेक्टर के मनमाने चेकिंग से लोगो में दहसत के कारण निर्दोष लड़का मर गया परमिट के बाद भी दौड़ाकर गाड़ी का चलान किया जा रहा।राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी मे बुधवार की सायं खनिज विभाग के इंस्पेक्टर द्वारा गिट्टी लदी ट्रक को पकड़ने के लिए पिछा करते समय भाग रही ट्रक सवारियो से भरी टेम्पो पर चढ गयी। इस हादसे तत्काल टेम्पो पर सवार एक नवयुवक जो पन्नुगंज थाने का रहने वाला था ट्रक के पहिए चढ जाने से मौत हो गयी।  इस घटना से ट्रक चालको एंव स्थानीय लोगो गहरा आक्रोश पनप गया है। धर्मवीर तिवारी ने  जिलाधिकारी  से खनिज विभाग द्वारा मनमाने रूप से ट्रक का पिछा कर  चेकिंग अभियान तत्काल बंद कराने की मांग के साथ  दोषी खनन इंस्पेक्टर पर गैर ईरादन हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की गयी है। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे मनमाना कर्मचारीयों के कारण सरकार बदनाम हो रही है।वही आरोप लगाते हुये कहा कि जबकि दूसरी ओर बिना परमिट के ₹9000 प्रति गाड़ी  को खनन विभाग द्वारा पास कराया जा रहा है इस पूरे मामले की जाँच कराकर कड़ी कारवाही हो।इस संबंध में खनन विभाग से दूरभाष संपर्क स्थापित करना चाहा पर नही हो सका।

Show More

Related Articles

Back to top button