Up News- कौंधियारा थानाक्षेत्र के कुल 13 आरोपियों के खिलाफ हुई गैंगेस्टर व रासुका की कार्यवाही

Up News- करछना थाना क्षेत्र के भड़ेवरा बाजार में बीते शनिवार शाम को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर हंगामा कटा था। पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो कार्यकर्ताओं ने पुलिस के ऊपर पथराव करना शुरू कर दिया और पुलिस समेत अन्य लोगो की दर्जनों गाड़ी को तोड़ दिया वहीं कई मोटरसाइकल को आग के हवाले कर दिया गया। मौके पर पहुंची पीएसी बल ने मोर्चा सम्हाला थोड़ी देर में स्थिति सामान्य हो गई। वहीं डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव द्वारा उपद्रवियों को चिन्हित कर कार्यवाही का आदेश दिया गया। शनिवार को कई थाने की फोर्स आरोपियों को पकड़ने के लिये रात भर दबिश देती रही।

बताया जाता है की कौंधियारा थाना क्षेत्र के कुल 13 लोगो की गिरफ्तारी की गई है। जिसमें से संतोष कुमार पुत्र राज कुमार निवासी अकोढ़ा ,नवनीत कुमार पुत्र रामबाबू निवासी अकोढ़ा ,विकास कुमार पुत्र बाबादिन निवासी अकोढ़ा ,रवि कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी अकोढ़ा ,आकाश कुमार पुत्र मुंशी लाल निवासी अकोढ़ा ,रोहित कुमार पुत्र फूलचन्द्र निवासी मवैया ,दिनेश कुमार पुत्र रामशरन निवासी बहेरी ,अरुण कुमार पुत्र अजीत भनौरी ,अरुण कुमार पुत्र राजकुमार निवासी अकोढ़ा ,रजनीश कुमार पुत्र राज प्रसाद निवासी भनौरी ,सुरेन्द्र कुमार पुत्र प्रेमशंकर निवासी बहेरी ,बीरार कुमार पुत्र लालचंद्र निवासी अकोढ़ा सहित करछना, कोरांव समेत घूरपुर थानाक्षेत्र से कुल 43 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिसमें से 8 बाल अपचारी अभियुक्त शामिल थे वहीं 500 से अधिक अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अज्ञात लोगो की तलाश तेज कर दी है। अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया ।

रिपोर्ट , ओम शंकर पाण्डेय कौंधियारा

Show More

Related Articles

Back to top button