एसएचओ अनपरा पंकज पांडेय ने  मेधा/लैको पवार परियोजना अनपरा को सड़क जाम को लेकर दी चेतावनी

संजय द्विवेदी की रिपोर्ट

अनपरा सोनभद्र।एसएचओ अनपरा पंकज पांडेय ने  मेधा/लैको परियोजना अनपरा-सोनभद्र के प्रबंधन को पत्र के माध्यम से  यातायत के नियमों उलंघन करते हुये वारफल के पास कोयले से भरी सैकड़ो  ट्रक खड़ा कर सड़क को अवरुद करने को लेकर कड़ी चेतावनी दी।बताते चले कि मेधा/लैको पवार परियोजना अनपरा-सोनभद्र द्वारा एनसीएल के कोल परियोजनाओं से प्रतिदिन काफी संख्या में ट्रको द्वारा कोयले लेकर वारफ़ाल जाते है। इन ट्रक चालकों द्वारा परिवहन के समय मानक यातायात नियमों का पालन नहीं किया जाता है।जिसके चलते वारपाल के पास सैकड़ो की सख्या में कोयले से लदे ट्रको को सड़क पर खड़ा कर सड़क को अवरुद्ध कर देते है जिससे प्रतिदिन जाम की स्थिती उत्पन्न हो जाती है जिस कारण सडक पर आने-जाने राहगीरो को काफी समस्या उत्पन्न होने के कारण काफी रोष है।इस पत्र के माध्यम से परियोजना को स्थानीय पुलिस ने अवगत कराते हुये कहा कि वारफाल में उतने ही ट्रको को आने की अनुमति न दी जाये जितने वारफाल के अन्दर खडा किया जा सके। सडक पर ट्रको को खड़ी करने की अनुमति किसी भी कीमत पर न दी जाय। यदि सड़क पर कोई ट्रक आवागमन अवरूद्ध होने पर पाया गया तो ट्रक चालक मालिक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी साथ ही साथ इसमें जिम्मेदारी अधिकारी की होगी उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button