संजय द्विवेदी
निलंबित शेष कार्मिकों के बहाली की उठी मांग
अनपरा सोनभद्र : उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के नवागत प्रबंध निदेशक रणवीर प्रसाद तथा निदेशक परियोजना एवं वाणिज्यिक एसके दत्ता ने शनिवार को अनपरा तापीय परियोजना का दौरा कर इकाइयों के परिचालन एवं अनुरक्षण तथा परियोजना चिकित्सालय का जायजा लिया और परियोजना के अधिकारियों के साथ बैठक कर गर्मी के मौसम में बढ़ते विद्युत खपत की मांग के दृष्टिगत सतत रूप से अधिकतम विद्युत उत्पादन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया बैठक में मुख्य रूप से सीजीएम इं आरसी श्रीवास्तव,महाप्रबंधक अ इं दूधनाथ,महाप्रबंधक ब इं जेपी कटियार,महाप्रबंधक द इं आरके अग्रवाल, महाप्रबंधक पीपीएमएम इं अनुराग वाजपेई,मुख्य अभियंता इं आनंद कुमार,अधीक्षण अभियंता इं रविशंकर राजीव,आरपी मल्ल, एसके हिरोदय,कर्मेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह,सीएमओ डॉक्टर अमरनाथ बरनवाल,अधिशासी अभियंता इं अजय द्विवेदी,जयनारायण गौतम आदि उपस्थित थे।वहीं दामिनी अथितिगृह में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति अनपरा की तरफ से इं अदालत वर्मा ने नवागत एमडी एवं डायरेक्टर को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया इस दौरान विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति से जुड़े सभी संगठनों के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें मांगपत्र देकर विगत मार्च माह में सांकेतिक हड़ताल के दौरान निलंबित शेष कार्मिकों को जल्द बहाल कर उनका उपयोग बिजली के बढ़ते मांग को देखते हुए विद्युत उत्पादन में करने,अधिशासी अभियंता के पद के साथ साथ सभी संवर्ग के कार्मिकों के रिक्त पड़े पदों के विरुद्ध लंबित प्रमोशन प्रक्रिया जल्द पूर्ण करने,लंबित समयबद्ध वेतनमान का आदेश जारी करने, हॉस्पिटल में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिगत विशेषज्ञ चिकित्सकों जैसे सर्जन,येनेस्थेसिया,कॉर्डियोलॉजिस्ट,गायनो,फिजियोथेरेपिस्ट की भर्ती कराने तथा अल्ट्रासाउंड,एक्सरे मशीन को चालू कराने, कार्मिकों के सेवा निरंतरता का आदेश जारी कराने और प्रोत्साहन भत्ता के साथ सभी भत्तों को पुनरीक्षित करने इत्यादि मांगो पर विस्तृत चर्चा किया। वार्ता मे मुख्य रूप से अदालत वर्मा,एसपी यादव,आरपी मल्ल,प्रवीण कश्यप,अभिषेक सिंह,विशंभर सिंह,धर्मेंद्र यादव,ज्ञानेंद्र पटेल,रविंद्र जायसवाल,श्याम बिहारी सिंह,प्रशांत उपाध्याय,राकेश जायसवाल,राजीव यादव,विष्णु देव झा, अंगद तिवारी,शैलेन्द्र सिंह,विकास जायसवाल,सुनील यादव,इंद्रजीत बिन्द, श्रीकांत,धीरज,इंद्र कुमार सिंह,राज कुमार यादव समेत सभी संगठनों के प्रतिनिधि एवं दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।