ऊर्जांचल प्रेस क्लब द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम समाज में भाईचारा की भावना को बढ़ाने वाला कदम

उर्जान्चल प्रेस क्लब के द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम

ठंड में गरीबों को डोर-टू-डोर कंबल वितरण व सहभोज का भव्य आयोजन

अनपरा

भीषण सर्दी  को देखते हुए समाजसेवी संगठनों और स्थानीय ऊर्जांचल में एक अपनी सेवा से पहचान कायम करने वाले ऊर्जांचल प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिए कंबल वितरण अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत गरीब परिवारों और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों के घर-घर जाकर कंबल बांटे जा रहे हैं।अभियान की मुख्य विशेषताएं संगठनों की टीम जरूरतमंदों के घर तक पहुंचकर कंबल वितरित करना है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मदद सही लोगों तक पहुंचे।इस पहल से गरीब और बेसहारा लोगों को ठंड से बचाव के लिए राहत मिलेगी। स्थानीय निवासियों ने इस प्रयास की सराहना की है और इसे समाज में भाईचारे की भावना को बढ़ाने वाला कदम बताया है।
इस मौके पर शुक्रवार को रात्री कालीन कंबल वितरण कार्यक्रम व सहभोज में वर्ष 2024 के अंतिम माह में आने वाले नए वर्ष का आगाज का इंतजार है।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीजेपी के मुख्य अतिथि वरिष्ट भाजपा नेता शेषनाथ सिंह,अंतरराष्ट्रीय कवि कमलेश राजहंस,अवधूत भगवान राम पी जी कॉलेज अनपरा के प्राचार्य डॉ अजय विक्रम सिंह,समाजसेवी दिलीप मिश्रा,ककरी के पूर्व प्रधान सभासद राम विशाल दुबे,समासद अनपरा कॉलोनी श्री प्रकाश ,समाजसेवी विजय तिवारी,नगर पंचायत के कर्मचारी सुधाकर यादव,भाजपा अनपरा के वरिष्ट नेता प्रमोद शुक्ला बाबा, पूर्व मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा कृष्णा सिंह,युवा नेता कुंदन सिंह,भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह,ऊर्जांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष आर पी सिंह,महासचिव चंद्रमौली मिश्रा,उपाध्यक्ष विक्रम सिंह सोढ़ी,उपाध्यक्ष दरोगा देव यादव,कैशियर रंग बहादुर यादव बब्लू,सचिव मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा उर्फ रोशन,उमेश कुमार सिंह के अलावे अशोक गोयल,नौशाद अंसारी,विजय विष्वकर्मा,निलेश मिश्रा,वैभव सिंह,एक्टर पवन, दिग्विजय,राहुल,कवि कुमार आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के संयोजन संचालन वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार द्विवेदी द्वारा किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button