संजय द्विवेदी की रिपोर्ट
देश के विकास में कला का महत्वपूर्ण योगदान रहा है -प्रेम चंद अग्रवाल
अनपरा सोनभद्र।उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री ने एबीपीएस रेनुसागर शिक्षिका इंदु सिंह कला गौरव पुरस्कार से किया सम्मानित किया गया।बताते चले कि देहरादून के रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय के डॉ. मुक्ति भटनागर सुभारती स्कूल ऑफ फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन द्वारा पूर्वोदय आर्ट फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चल रही दो दिवसीय 5 वीं वर्णम अंतर्राष्ट्रीय जल रंग कार्यशाला में आदित्य विडला पब्लिक स्कूल की शिक्षिका इंदु सिंह उर्जान्चल का नाम रोशन किया। देश विदेश के कलाकारों का संगम में भी उर्जान्चल के कलाकारों का दबदबा कायम रहा। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डायरेक्टर जनरल ईसीएस डीआरडीओ बैंगलोर से डॉ. बी. के दास, प्रतिकुलपति डॉ. हिमांशु ऐरन, प्रताप राउत संस्थापक पूर्वोदय आर्ट फाउंडेशन, ट्रस्टी अवनि कमल,
कार्यशाला के संयोजक विभागाध्यक्ष संतोष कुमारए मनोज सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। सुभारती समूह के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण ने अंतर्राष्ट्रीय जल रंग कार्यशाला के आयोजन पर सभी को बधाई दी। उन्होंने अपने प्रेषित संदेश में कहा कि भारतीय संस्कृति व सभ्यता को कला के क्षेत्र ने उत्कृष्टता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि देहरादून के लिए यह गर्व का विषय है, कि देश व विदेश के कलाकारों ने सुभारती विश्वविद्यालय में उपस्थित होकर अपना ज्ञान सभी से साझा किया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि किसी भी देश के विकास में कला का महत्वपूर्ण योगदान होता है।उर्जान्चल के लिए बड़े गौरव की बात है कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा प्रतिष्ठित कला गौरव पुरस्कार से आदित्य विडला पब्लिक स्कूल रेनुसागर की शिक्षिका इंदु सिंह को सम्मानित किया गया। यह सम्मान सुभारती आर्ट कॉलेज, देहरादून, उत्तराखंड और पूर्वोदय आर्ट फाउंडेशन, ओडिशा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित अंतर्राष्ट्रीय जल रंग कार्यशाला के अवसर पर प्रदान किया गया।