उतरौला-सीमा विवाद होने से उतरौला ग्रामीण क्षेत्र का कूड़ा निपटान केंद्र अल्ला नगर का लाखों रुपए का निर्माण अधूरा

उतरौला-उतरौला(उतरौला) ग्रामीण व नगर पालिका परिषद उतरौला के बीच सीमा विवाद होने से उतरौला ग्रामीण क्षेत्र का कूड़ा निपटान केंद्र अल्ला नगर का लाखों रुपए का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है।
प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के तहत उतरौला ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम अल्ला नगर में लाखों रुपए की लागत से ग्राम पंचायत उतरौला ग्रामीण ने कूड़ा निपटान केंद्र का निर्माण कार्य शुरू किया। इसमें ग्राम पंचायत ने नींव खोदकर लोहे का पिलर का निर्माण चारो ओर कर दिया। इस स्थल पर कूड़ा निपटान केंद्र के निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीण शंकर, शिव प्रसाद,तेज बहादुर व तमाम ग्रामीणों का कहना है कि उक्त निर्माण ग्राम पंचायत उतरौला की जमीन पर न बनके नगर पालिका परिषद उतरौला की जमीन पर बनाया जा रहा है।

READ ALSO-हाथरस हादसा : मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को 50 हजार की घोषणा की

ग्रामीणों ने इस निर्माण की शिकायत नगर पालिका परिषद उतरौला के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी से की। नगर पालिका परिषद उतरौला अध्यक्ष श्रीमती सविता गुप्ता ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए क्षेत्रीय लेखपाल से भूमि की पैमाइश कराकर चिन्हित कराने का निर्देश दिया। नगर पालिका परिषद उतरौला अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि उतरौला ग्रामीण के प्रधान ने नगर पालिका परिषद उतरौला की जमीन पर प्रस्ताव देकर उस पर कूड़ा निपटान केंद्र बनवाना शुरू किया था। ग्रामीणों के विरोध पर उस भूमि की पैमाइश कराकर चिन्हित कराया जा रहा है। ग्राम प्रधान उतरौला ग्रामीण प्रतिनिधि कुर्बान अली ने बताया कि गांव के ग्रामीणो के विरोध पर निर्माण कार्य रोक दिया गया है। इस केंद्र के लिए अलग से जमीन की तलाश की जा रही है। फिलहाल उतरौला ग्रामीण व नगर पालिका परिषद उतरौला के बीच भूमि के विवाद के कारण कूडा निपटान केंद्र का निर्माण ठप पड़ा है। इससे गांव में स्वच्छता अभियान को धक्का लगा है।

Show More

Related Articles

Back to top button