अनपरा सोनभद्र।ईओ अपर्णा मिश्रा के नेतृत्व में अनपरा नगर पंचायत के छठ घाटों सुंदरीकरण ऐतिहासिक रहा।
भगवान भास्कर के उपासना के महापर्व छठ पर अनपरा नगर पंचायत के चेयरमैन विश्राम प्रसाद बैसवार के मार्गदर्शन में अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा के कुशल नेतृत्व में अनपरा नगर पंचायत के लाखों श्रद्धालुओं के पूजा अर्चना के लिये बड़े पैमाने पर पुख्ता इंतजाम किया है।बताते चले कि अनपरा नगर पंचायत के रेणुसागर शिव मन्दिर छठ घाट,कौआ नाला अर्जुन घाट, गरबन्धा छठ घाट ,बैंकेट मोड़ अनपरा गांव छठ घाट,परासी तालाब पर छठ घाट,अनपरा कालोनी शिव मंदिर छठ घाट, डीबूलगंज छठ घाट,ककरी,रेहटा समेत अन्य 11 छठ घाटों पर लाखों की संख्या में छठ व्रतीयों के पूजा अर्चना के लिऐ ऐतिहासिक इंतजाम किये गए थे ।अधिशासी अधिकारी अनपरा नगर पंचायत अपर्णा मिश्रा विशेष निगरानी कर घाटों व संपर्क मार्गाे पर साफ-सफाई ,शुद्ध पेयजल, स्नान घर, मोबाइल टॉयलेट/पोर्टेबल टॉयलेट, चेजिंग रूम ,पथ लाइटिंग,अर्पण कलश ,सेल्फी पाइंट ,सिंगल यूज प्लास्टिक,नीले कलर में कूड़ादान,एलईडी वॉल, पब्लिक एनाउन्समेंट सिस्टम नगर पंचायत के घाटों पर किया गया सुरक्षा के दृष्टिकोण से फायर टेंडर,गंगा आरती अदभुत अलौकिक मनोहारी सुंदरीकरण एवं उत्कृष्ट श्रेणी बनाने के कार्य के साथ ही साथ घाटों पर आवश्यकतानुसार कुशल तैराक गोताखोर की भी व्यवस्था जन सहयोग से किया गया वही छठ घाट समिति के वॉलंटियर चकर्मण करते हुये दिखे। अगर देखा जाय तो सूर्याेपासना के इस पर्व पर प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में ‘स्वच्छ घाट प्रतियोगिता’ में अव्वल स्थान ला सकता है जो जनपद के लिये गौरव की बात है।इस अवसर पर गणेश तिवारी उपस्थित रहे।