इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा-अखिलेश यादव

बीजेपी के पीछे सोनभद्र, चंदौली और बनारस के माफिया भाजपा के पीछे छिपे हुए हैं-पूर्ब अखिलेश यादव

मुख्यमंत्री गरीबों, कमजोरों को बुलडोजर से डराते हैं,  एक भी पेपर लीक करने वालों पर  बुलडोजर नहीं चला-अखिलेश यादव

संजय द्विवेदी का खास रिपोर्ट

सोनभद्र ।जिले में सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो अग्निवीर योजना को खत्म किया जाएगा।कहा कि नौजवान जब परीक्षा देने गया और घर लौटकर आया तो पता चला कि पेपर लीक हो गया। सरकार ने किसी को नौकरी नहीं दी। जितनी भी परीक्षा हुई, सब के पेपर लीक हो गए। मुख्यमंत्री गरीबों, कमजोरों को बुलडोजर से डराते हैं, लेकिन एक भी पेपर लीक करने वालों पर उनका बुलडोजर नहीं चला। नौजवान फौज में जाने के लिए तैयारी करते थे। अब सरकार ने इसे भी चार साल का बना दिया। नौकरी से लौटकर आओगे तो कोई सुविधा नहीं मिलेगी। इंडी गठबंधन की सरकार आई तो अग्निवीर व्यवस्था खत्म करेंगे। भाजपा संविधान बदलना चाहती है। इनके राज में न तो दवाई है न इलाज है। हमारी सरकार आई तो लोगों को बेहतर इलाज और स्वास्थ्य की सुविधा मिलेगी।उन्होंने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को भाजपा के लोगों ने जेल भेज दिया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर झूठे आरोप लगाकर जेल भेजने का काम बीजेपी के लोगों ने किया। ये लोग संविधान को तोड़ने वाले लोग हैं। इसलिए आगे इन्हें सरकार में दोबारा मत आने देना।भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनभद्र, चंदौली और बनारस के माफिया भाजपा के पीछे छिपे हुए हैं।सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बुधवार को भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। संविधान, किसान और गरीब, नौजवान के मुद्दों को उठाते हुए उन्होंने इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।बीजेपी के लोग बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं, लेकिन सोनभद्र के भाई-बहन बताओ दस साल में कितना बदलाव आया ,यहां के लोगों को न केवल दिल्ली बल्कि लखनऊ वालों ने भी धोखा दिया है। जो लोग खुद को गरीब-आदिवासी के लिए चिंताग्रस्त दिखाते हैं, वह बताएं कि इतनी महंगाई क्यों बढ़ाई। आपको दस साल का हिसाब नहीं लेना है, बल्कि सात साल यूपी सरकार का भी हिसाब लेना है। बीते 17 साल में किसी किसान की आय दोगुनी नहीं हुई। किसी नौजवान को रोजगार व नौकरी नहीं मिली। कई मौके ऐसे आए, जब सरकार को गरीबों के साथ खड़ा होना चाहिए था, लेकिन सरकार कहीं नजर नहीं आई। आदिवासी, किसान की जमीन छीनने का काम करने की कोशिश की, लेकिन सरकार को पीछे हटना पड़ा। अगर दोबारा सरकार में आए तो संविधान में परिवर्तन लाकर न सिर्फ किसानों की जमीन छीनेंगे, बल्कि आदिवासियों की भी जमीन छीन सकते हैं।  दुद्धी को जिला बनाने और बहुप्रतीक्षित कनहर सिंचाई परियोजना को पूरा करने का वादा किया।करीब 30 मिनट के संबोधन में अखिलेश यादव ने लोकल मुद्दों को प्रमुखता से उठाया। मुख्यमंत्री का बिना नाम लिए कहा कि दो दिन पहले वह बड़ी-बड़ी बातें करके गए हैं। जब वह खनन माफिया के खिलाफ बोल रहे थे, तब सभी माफिया उनके मंच पर पीछे बैठे थे। सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली और बनारस वाले माफिया आज बीजेपी के पीछे छिपे हुए हैं। सोनभद्र में ऐसी लूट कभी नहीं रही। यह जिला सबसे ज्यादा बिजली बनाता है, लेकिन यहीं के लोगों को बिजली नहीं मिल रही।अखिलेश यादव ने कहा कि हमने अस्पताल बनाना शुरू किया था, कनहर सिंचाई परियोजना शुरू कराई, लेकिन इस सरकार ने उसे रोक दिया। यह लोग मनमर्जी से चल रहे हैं। वह अपने मन की बात तो कहना चाह रहे हैं, लेकिन संविधान की बात नहीं सुनना चाह रहे। समाजवादी लोग लगातार काम कर रहे हैं, जबकि भाजपा वाले केवल सपने दिखा रहे हैं। कहा कि जो लोग संविधान बदलने निकले हैं, उसकी सरकार बदलने का मन देश की जनता ने बना लिया है। बाबा साहब का संविधान आपको बचाना है। कहा कि आदिवासी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को झूठा मुकदमा लगाकर सरकार ने जेल भेज दिया, ताकि आदिवासी लोग डर जाएं और वोट देने न जाएं। यहां के लोग भगवान बिरसा मुंडा के वंशज हैं, जो किसी से डरते नहीं हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि जब से यह चुनाव शुरू हुआ है, लगातार गर्मी बढ़ रही है। तापमान 50 डिग्री तक कई जगह पहुंच गया है। अगर कोई सियासी तापमान नापेगा तो भाजपा के खिलाफ सबसे ज्यादा तापमान यहां दिखाई देगा। इतनी धूप के बावजूद लोग पंडाल व मैदान के बाहर बड़ी संख्या में लोग खड़े हैं। यह लोग भरोसा दिला रहे हैं कि इस बार इंडी गठबंधन विधानसभा भी जीतेगी और लोकसभा भी जीतकर जाएगी।

Show More

Related Articles

Back to top button