आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों ने फिर से लहराया परचम


रेणुकूट। आदित्य बिड़ला पब्लिक स्कूल के कक्षा बारहवीं के छात्रों ने एक बार पुनः कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय के प्रतिभावान छात्रों ने अपने अथक परिश्रम एवं शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। सीबीएसई की एआइएसएससीई की बोर्ड परीक्षा में कुल 106 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसका परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय की मेधावी छात्रा सुहानी गुप्ता पुत्री श्री रमेश प्रसाद, विज्ञान वर्ग में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान पर रहीं। विज्ञान वर्ग में ही छात्र अनुज कुमार यादव पुत्र श्रीमती पुष्पा यादव, अनीष कुमार सिंह पुत्र श्री अजय पाल सिंह ने क्रमश 94.4 एवं 93.6 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया। वहीं छात्र धीमन सिंह पुत्र श्री मनोज सिंह 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करके वाणिज्य वर्ग में प्रथम स्थान पर परचम लहराया। छात्रा नन्दनी साहा पुत्री श्री मलय साहा, रिद्धी सिंह पुत्री श्री राहुल कुमार सिंह ने क्रमश 94.8 और 94.6 प्रतिषत अंक के साथ दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करके विद्यालय का मान बढ़ाया।
विद्यालय के अभूतपूर्व परीक्षा परिणाम से विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंधन में खुशी की लहर है। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्मिता साही ने बच्चों को एवं उनके अभिभावकों का मुँह मीठा कराके अपनी खुशी व्यक्त की। प्राचार्या ने बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उक्त मौके पर विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती मनीशा वैष्णव एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
हिण्डाल्को इंडस्ट्री के मुखिया एन. नागेश, क्लस्टर एचआर हेड जसबीर सिंह एवं विद्यालय की प्रबंधक वनिता वासनिक ने विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार को उनके परिश्रम एवं मार्गदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

Show More

Related Articles

Back to top button