अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ाया सोनभद्र का गौरव

माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय के दूसरे स्थापना दिवस पर भव्य आयोजन

संजय द्विवेदी सोनभद्र यूनाइटेड भारत

अनपरा (सोनभद्र) : मीरजापुर में नवस्थापित माँ विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय का दूसरा स्थापना दिवस और प्रथम वार्षिकोत्सव, युवा महोत्सव के रूप में विगत् दिनांक आठ दिसम्बर को धूमधाम से मनाया गया जिसमें सम्बद्ध स्थानीय अवधूत भगवान राम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सांस्कृतिक और साहित्यिक परिषद के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रशंसा प्राप्त किया।
विश्वविद्यालय के आह्वान पर महाविद्यालय से नृत्य-संगीत, लोकगायन,मेंहदी, रंगोली, निबन्ध लेखन आदि की प्रतियोगियों में प्रतिभाग करने हेतु महाविद्यालय के साहित्य-संस्कृति परिषद के प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों के साथ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें सुश्री श्रेया पाठक ने लोकनृत्य में प्रथम, सुश्री नमीरा अली ने निबन्ध लेखन में प्रथम , सुश्री अञ्जली विश्वकर्मा ने मेंहदी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं सुश्री अन्तिमा यादव लोक गायन, सूरज रंगोली, आशीष कुमार राय प्रश्नोत्तरी ने विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं में विशिष्ट स्थान प्राप्त कर मेडल तथा प्रमाण-पत्र प्राप्त किया।
बताते चलें कि उक्त कार्यक्रम में आयोजित प्रतियोगिताओं में जनपद सोनभद्र, मीरजापुर तथा भदोही के महाविद्यालयों से शताधिक प्रतिभाग हुए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अजय विक्रम सिंह ने महाविद्यालय में आयोजित विशेष सत्र में सभी प्रतिभागियों और पुरस्कृत विद्यार्थियों सहित साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद के सदस्यों को सम्मानित किया तथा अभूतपूर्व प्रदर्शन से महाविद्यालय सहित जनपद का गौरव बढ़ाने हेतु सभी की सराहना किया।
प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि सम्बद्धतादायी नवस्थापित विश्वविद्यालय के पहले वार्षिकोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन से निश्चित रूप से न केवल महाविद्यालय अपितु जनपद की अक्षुण्ण सांस्कृतिक विरासत के उच्चतर मानदण्ड विश्वविद्यालयीय स्तर पर स्थापित हुए हैं।
सम्मान सत्र में डॉ० अभयशंकर द्विवेदी, डाॅ० नीलकण्ठ मिश्र, डाॅ० आलोक श्रीवास्तव, डाॅ० देवेन्द्र लाल श्रीवास्तव, श्रीमती नीलिमा जोशी, श्री धनेश गुप्त, श्री मुकेश कुमार गुप्त सहित डाॅ० आशीष दुबे, डाॅ० रजनीश कुमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button