अनपरा पुलिस ने  हेरोईन तस्कर को भेजा जेल ,6 लाख 50 हजार की हेरोईन बरामद

अनपरा सोनभद्र।अनपरा  पुलिस ने  हेरोईन तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से 65 ग्राम हेरोइन  बरामद किया जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख 50 हजार बताई जा रही है।बताते चले कि आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ हेरोइन, गांजा एवं शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध जनपद में  विशेष अभियान चलाया जा रहा है ,इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार के निर्देशन में 6अप्रैल को अनपरा थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में टीम गठित की गई।गठित टीम के प्रभारी चौकी इंचार्ज रेनुसागर संजय कुमार सिंह मय हमराही क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबीर से सूचना मिली कि रेहटा मोड़ के पास कुछ लोग हीरोइन बेचने के फिराक में है।तभी आनन -फानन में मौके पर पहुँचे चौकी इंचार्ज रेनुसागर संजय कुमार सिंह मय हमराह हेड कास्टेबल श्रवण कुमार प्रजापति शशांक मिश्रा थाना अनपरा जनपद सोनभद्र ने घेरा बन्दी कर रेहटा मोड़ के पास हरिओम उर्फ दीपू भारती पुत्र रामाधार निवासी वार्ड नं0-11 पश्चिमी परासी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र मूल पता- ग्राम पडरी थाना मोरवा जनपद सिंगरौली मध्य प्रदेश उम्र लगभग 23 वर्ष को गिरफ्तार किया।जिसके कब्जे से 65 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद हुआ ।जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख 50 हजार बताई जा रही है। इस बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना अनपरा पर मु0अ0सं0-76/2024. धारा 8/21 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Show More

Related Articles

Back to top button