अनपरा सोनभद्र।अनपरा नगर पंचायत के अध्यक्ष विश्राम बैसवार एवं अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव ने संयुक्त रूप से विकाश कार्यो का औचक निरीक्षण किया।निरक्षण के दौरान अनपरा नगर पंचायत के कुछ संविदाकार मानक के अनुरूप कार्य नही कर रहे थे जिस पर संविदाकारो को कड़ी फटकार लगाई।वही अवर अभियंता नगर पंचायत अनपरा को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक वार्ड में हो रहे विकाश कार्य का भौतिक सत्यापन करे।अधिशासी अधिकारी ने चेतावनी देते हुये कहा कि अगर गुणवत्ता विहीन कार्य पाये गए उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। अनपरा नगर पंचायत के अध्यक्ष विश्राम बैसवार एवं अधिशासी अधिकारी ऋचा यादव ने संयुक्त रूप से निरीक्षण के दौरान वार्डो के नागरिकों से जनसम्पर्क में पूछा कि क्या आपके वार्ड में पेय जल,साफ-सफाई ,विजली,मच्छर रोधी छिड़काव एवं कूड़ा ले जाने वाली गाड़िया डोर टू डोर आती है जिस पर नागरिकों कहा कि रोजमर्रा के जीवन मे मूलभूत सुविधा मिल रही इसमें किसी भी प्रकार की शिकायत नही है।सभासदों द्वारा जीआईएस सर्वे की शिकायत अधिशासी अधिकारी से की गई ।अधिशासी अधिकारी ने जीआईएस सर्वे का कार्य संतोष जनक नही पाये जाने पर नाराजगी जताई।अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अनपरा ऋचा यादव जीआईएस सर्वे में लगी एजेंसी के टीम को जीआईएस सर्वे में पाई गई त्रुटियों को सुधारने के लिये निर्देशित भी किया।
Related Articles
केंद्रीय विद्यालय चोपन के छात्रों ने हिंडालको स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में किया शैक्षिक भ्रमण
December 15, 2024
डी ए वी परासी के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में दिखाई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक
December 15, 2024