अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा ने विकाश कार्यो का लिया जायजा

अनपरा सोनभद्र।अनपरा नगर पंचायत  के अधिशासी अधिकारी अपर्ण मिश्रा ने अनपरा नगर पंचायत द्वारा कराया गये विकाश कार्यों का भौतिक सत्यापन कर जायजा लिया।और संविदा कारो को शीघ्र छुटे हुये अधूरे कार्य को मानक के अनरूप  पूरा करने के कड़े निर्देश दिये। अधिशासी अधिकारी ने अपने मातहतों कर्मचारियों के साथ विभिन्न वार्डो में  जल निकासी, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता, लाइट ,शौचालय ,सड़क नाली एवं  छिड़काव सम्बन्धी  जानकारीयां ली।वही अधिशासी अधिकारी ने  सफाई नायक , तकनीशियन एवं संविदाकर्मियों तथा संविदा कारो को कड़े निर्देश दिये कि नगर पंचायत क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बरती जाने वाली लापरवाही एवं खामियां पाये जाने उसके ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।गौरतलब है कि पूर्ब अधिशासी अधिकारी अनपरा नगर पंचायत ऋचा यादव ने मानक के अनरूप कार्य न करने पर संविदाकारो को नोटिस भी दी थी।

Show More

Related Articles

Back to top button