अनपरा सोनभद्र।अनपरा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अपर्ण मिश्रा ने अनपरा नगर पंचायत द्वारा कराया गये विकाश कार्यों का भौतिक सत्यापन कर जायजा लिया।और संविदा कारो को शीघ्र छुटे हुये अधूरे कार्य को मानक के अनरूप पूरा करने के कड़े निर्देश दिये। अधिशासी अधिकारी ने अपने मातहतों कर्मचारियों के साथ विभिन्न वार्डो में जल निकासी, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता, लाइट ,शौचालय ,सड़क नाली एवं छिड़काव सम्बन्धी जानकारीयां ली।वही अधिशासी अधिकारी ने सफाई नायक , तकनीशियन एवं संविदाकर्मियों तथा संविदा कारो को कड़े निर्देश दिये कि नगर पंचायत क्षेत्र में किसी भी प्रकार की बरती जाने वाली लापरवाही एवं खामियां पाये जाने उसके ऊपर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।गौरतलब है कि पूर्ब अधिशासी अधिकारी अनपरा नगर पंचायत ऋचा यादव ने मानक के अनरूप कार्य न करने पर संविदाकारो को नोटिस भी दी थी।
Related Articles
केंद्रीय विद्यालय चोपन के छात्रों ने हिंडालको स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में किया शैक्षिक भ्रमण
December 15, 2024
डी ए वी परासी के बच्चों ने वार्षिकोत्सव में दिखाई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक
December 15, 2024